एमएसएमई उद्योग में जेड सर्टिफिकेशन को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता
आगरा, 07 अक्टूबर। नेशनल चैंबर द्वारा शनिवार को होटल पीएल पैलेस, संजय प्लेस में एस्ट्रालियस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड सहयोग से जैड सर्टिफिकेशन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एस्ट्रालियस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर अवेयरनेस कंसलटेंट अंकित सिंह एवं निदेशक कृष्ण कुमार ठाकुर द्वारा जैड सर्टिफिकेशन (जीरो डिफेक्ट एवं जीरो इफेक्ट) के सम्बन्ध में पीपीटी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने जानकारी दी आगरा लगभग 50 उद्योगों में सर्वे हो चुका है।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि कार्यशाला से उद्योगों में जागरूकता आएगी। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं बनाई जा रही हैं हमें सेल्फ ऑडिट करना जरुरी है। विनिर्माता इकाइयों के लिए जैड सर्टिफिकेशन कराना उनके बहुत ही हित में है। इस पद्धति में उत्पाद के लागत मूल्य में स्वतः ही कमी आती है और गुणवत्ता में वृद्धि होती है।
एमएसएमई इकाई प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एमएसएमई उद्योग के लिए जैड सर्टिफिकेशन योजना को नये स्वरूप में लॉन्च किया गया है। जैड सर्टिफिकेशन एमएसएमई विभाग के तहत मशीनरी की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त हेतु आवश्यक है।
मुख्य अतिथि एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय के उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव ने बताया कि जेड सर्टिफिकेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है। यदि कोई विनिर्माता इकाई जैड सर्टिफिकेशन कराना चाहती है तो उसे जैड सर्टिफिकेशन पर होने वाले व्यय पर भी सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति की सब्सिडी दी जाती है।
कार्यशाला में विनिर्माता इकाईयों को जैड सर्टिफिकेट बिना किसी भुगतान के प्रदान किये गए।
कार्यशाला में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, शिव कुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, शलभ शर्मा के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments