विधायक बाबूलाल की पुत्रवधु को हराने वाला गांजे की तस्करी में पकड़ा गया
आगरा, 08 अगस्त। जिले की अछनेरा जिला पंचायत का सदस्य गांजा तस्करी में ललितपुर में पकड़ा गया है। आरोपी ओडिशा से एंबुलेंस में रखकर गांजा लेकर आ रहा था। पुलिस और एसटीएफ ने उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। गाड़ी से ढाई लाख रुपये का दो कुंतल गांजा जब्त किया गया।
एसपी ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार, विगत रविवार को एसटीएफ और पुलिस को इस एम्बुलेंस में एक बॉक्स मिला, चेकिंग की गई तो उसमें दो कुंतल तीन किलो 400 ग्राम गांजा था। एंबुलेंस के पीछे कार में आगरा के अछनेरा का जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल उर्फ भोला चौधरी और उसी के गांव का साथी ओमवीर था। पुलिस ने एंबुलेंस चालक अलीगढ़ निवासी योगेश समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भोला चौधरी ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा खरीदकर लाया है। जिसे वह आगरा समेत अन्य जिलों में तस्करी के लिए भेजता है।
अछनेरा के नागर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल उर्फ भोला चौधरी ने वर्ष 2021 में बीएसपी से चुनाव जीता था। भोला चौधरी ने फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल की पुत्रवधु को चुनाव हराया था। मतगणना के दौरान पहली बार में बाबूलाल की पुत्रवधु जीत गई थी, लेकिन आपत्ति पर दोबारा हुई मतगणना में भोला चौधरी को विजयी घोषित किया गया था।
पुलिस के अनुसार भोला चौधरी लंबे समय से इस काम में लगा था। पुलिस ने उसकी मोबाइल फोन से कई लोगों के नंबर जुटाए हैं। पूछताछ में उसने कई और लोगों के नाम भी बताए हैं। आगरा के एक नेता का नाम भी पुलिस पड़ताल में सामने आया है। तस्करी में वह भी शामिल बताया जा रहा है।
________________________
Post a Comment
0 Comments