खबरें आगरा की......
आगरा, 07 अगस्त। आगरा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा सुरों के सम्राट मोहम्मद रफी, मुकेश, लता मंगेशकर को एक सुरमयी शाम-श्रद्धांजलि का कार्यक्रम होटल ग्राण्ड आगरा कैन्ट पर आयोजित किया गया।
शुभारभ मुख्य अतिथि विजेन्द्र रायजादा, डा. विकास जैन, डॉ. रूपक सक्सेना, नितिन गोयल, अरूण डंग व धन्वन्तरि पाराशर द्वारा किया गया। तमन्ना दिवाकर, आरोही श्रीवास्तव, रुचि शर्मा, रीनू गिरी एवं रूचिता भटनागर के अलावा डॉ मंजरी, डा आश्वना, मनोज रायजादा, देवेश अग्रवाल, डॉ गुलशन ग्रोवर, अनुष्का माथुर, शिवकुमार शर्मा, रजत गोयल, रवि श्रीवास्तव, सोनिया माथुर, विशाल रायजादा, मुकेश शर्मा, अनुराग माथुर राजू सक्सेना, सचेन्द्र कुमार, सीमारानी ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का निर्देशन अध्यक्ष सुभाष सक्सेना, संचालन महासचिव आरपी सक्सेना ने किया।
________________________
आगरा। माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल द्वारा महाशिवपुराण कथा से पूर्व पचकुइयां स्थित आटे वाली बगीची से कथा स्थल माथुर वैश्य सभागार तक कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में देशभर से आईं 160 महिला मंडलों की 400 से अधिक सदस्याओं ने भागीदारी निभाई।
बाद में कथा व्यास पंडित श्याम सुंदर पाठक ने शिव पुराण महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा कि शिव सरल और सहज हैं। कथा प्रसंग के बाद नारी शक्ति सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं।
________________________
आगरा। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में पुरुषाेत्तम मास के अवसर पर चल रहे मनोरथ में सोमवार को नरसिंह जयंती उत्सव मनाया गया। भक्त प्रहलाद चरित्र से सीख लेने को भजनों द्वारा प्रेरित किया गया। आठ अगस्त को मंदिर में राधाष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
________________________
आगरा। कमला नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रही भागवत भागवत कथा के छठवें दिन आचार्य विष्णु दत्त ने भागवत में श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह का रोचक वर्णन किया। कथा व्यास जी ने कथा में महारास पंच अध्याय का वर्णन किया। महारास द्वारा ही जीवात्मा का परमात्मा से मिलन होता है।
इस अवसर पर मुकेश गर्ग, सुशील अग्रवाल, विनय अग्रवाल, ओमकार गोयल, राजकुमार अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, दिनेश प्रताप सिंह, केके बंसल, श्रीनाथ गुप्ता, आरती अग्रवाल, मोनिका बंसल, संध्या अग्रवाल, राजीव बंसल, शिप्रा बंसल आदि उपस्थित रहे।
________________________
आगरा। उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय में नवागत एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन मारुति शरण चौबे का स्वागत किया। व्यापारियों ने उनसे आग्रह किया कि किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर निर्मल जैन (मंडल अध्यक्ष), राजकुमार गुरनानी (प्रदेश मंत्री), दीपक शर्मा (जिला महामंत्री), डीसी मित्तल, किशोर बुधवानी, सुदेश अग्रवाल, शैलेश खंडेलवाल, सुलेमान, राजेंद्र, मेघराज आदि उपस्थित रहे।
___________________________
आगरा, 07 अगस्त। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जनपद में नौ से 15 अगस्त तक 'मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत समस्त ग्राम / ग्राम पंचायतों / नगर निकायों/ ब्लॉक / छावनी परिषदों/ सरकारी कार्यालयों/ विद्यालयों/ महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों/निगमों/ औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/विद्यार्थियों/स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को पंच प्रण की शपथ दिलाई जाएगी। 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर, दुकान, प्रतिष्ठान, संस्थान, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों इत्यादि सभी जगह जन भागीदारी द्वारा तिरंगा फहराया जाएगा। करीब 5.50 लाख तिरंगे फहराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही शिलापट्ट का समर्पण, पंच प्रण शपथ, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण राष्ट्रगान जैसे पांच प्रमुख कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा भी देश भक्ति के कई कार्यक्रम होंगे।
______________________________
Post a Comment
0 Comments