शाहगंज में मंदिर परिसर के मकान की छत गिरी, एक मृत

आगरा, 07 अगस्त। थाना शाहगंज क्षेत्र में स्थित एक शिव मंदिर के परिसर में ही बने मकान की जर्जर छत सीलन के चलते ढह गई। मलबे में करीब एक दर्जन श्रद्धालु दब गए। आनन-फानन में राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। हादसे में एक युवती की मौत हो गई है।
शाहगंज क्षेत्र के महावीर नगर राधेवाली गली में शिव मंदिर है। सोमवार होने के चलते मंदिर में कांवड़ चढ़ाई जा रही थी। सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। तभी अचानक से मंदिर परिसर के अंदर बने मकान की छत गिर पड़ी। जयकारों के बीच ही लोगों के चीखने की आवाजें आने लगीं।
मंदिर में भगदड़ मच गई। चीख-पुकार सुनकर लोग आ गए। मलबे के नीचे परिवार के कई लोग फंसे थे। स्थानीय लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और मलबे से लोगों को निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments