शाहगंज के शिव मंदिर में हो सकता था बड़ा हादसा!

आगरा, 07 अगस्त। शाहगंज क्षेत्र में आज सुबह शिव मंदिर के बरामदे की छत गिरने से एक श्रद्धालु युवती की जान चली गई और करीब सात लोग घायल हो गए। 
शिव मंदिर काफी पुराना है, शहर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इसके चलते, कच्ची छत कमजोर हो गई थी और वह गिर पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो मिनट पहले अगर हादसा होता तो ज्यादा नुकसान होता। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सुबह सात बजे करीब मंदिर में कांवड़ चढ़ाई गई। उस समय मंदिर में करीब 500 लोग थे। छत गिरने से पहले उसके नीचे ही करीब 100 महिलाएं खड़ी थीं। प्रसाद वितरण के बाद लोग जाने लगे। मगर, कुछ महिलाएं वहीं खड़ी रहीं। तभी छत गिर गई। 
पुलिस के मुताबिक, मलबे से निकाले गए सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वहां एक युवती ज्योति की मौत हो गई। उसकी मां ओमवती की हालत गंभीर है। अन्य घायलों में ओमश्री, रानी, पूनम, ओमवती, केशू, मिथिलेश आदि हैं। 
शाहगंज में राधे वाली गली के शिव मन्दिर में सावन का सोमवार होने के चलते कांवड़ चढ़ाई जा रही थी। मोहल्ले के कुछ युवक पहली बार डाक कांवड़ लेकर आए थे। सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ थी। 
_____________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments