खबरें आगरा की.3......

पी टी उषा ने निहारा ताजमहल 
आगरा, 06 अगस्त। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और एथलीट पीटी उषा ने रविवार को यहां ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से ताजमहल की खूबसूरती को निहारा और ताजमहल के इतिहास के बारे में भी जानने के लिए काफी रुचि दिखाई।
पीटी उषा ने ताजमहल की खूबसूरती को देखा तो इसकी जमकर तारीफ की और गाइड की मदद से ताजमहल की खूबसूरती व नक्काशी के बारे में जानने की कोशिश भी की। ताजमहल के दीदार करने के बाद उसकी खूबसूरती को पीटी उषा ने अपने मोबाइल में कैद किया। साथ ही पर्यटकों के साथ फोटोशूट भी कराया। ताजमहल की खूबसूरती को देखकर काफी उत्साहित नजर आई।
_____________________
होटल स्टाफ ने कर दी बर्थडे ब्वॉय की पिटाई
आगरा। एक होटल के स्टाफ ने बर्थडे ब्वॉय सहित छह दोस्तों की चप्पल और डंडों से पिटाई कर दी। युवक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने होटल पहुंचा था। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि होटल स्टॉफ युवक और उसके दोस्तों को डंडे और चप्पल से घेर कर पीट रहे हैं। युवक जान बचाने के लिए कार की तरफ भाग रहे है।
घटना शनिवार रात फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज निर्वाना लेवल-4 रूफ टॉप कैफे का है। वीडियो रविवार दोपहर को सामने आया है। फतेहाबाद रोड के रहने वाले दीपेन्द्र सिंह अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ होटल में जन्म दिन मनाने पहुंचा था। उसके साथ छह फ्रेंड्स थे।
पीड़ित की पीठ, गर्दन, हाथ में चोट आई है। आरोप है कि मारपीट के दौरान होटल स्टाफ ने उसके दोस्त राज चौधरी की सोने कि चैन भी गिर गई है और उसकी घड़ी टूट गई है। वह भी आरोपियों के पास है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
______________________
शाहगंज में लव जिहाद का एक और मामला
आगरा। शहर में एक युवक ने हिंदू बनकर एक नाबालिग को प्यार के जाल में फंसा लिया। छह महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। अब नाबालिग पर शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कराने को दबाव बना रहा था। इसकी भनक जब हिंदुवादियों को लगी तो वे पीड़िता को लेकर थाने पहुंच गए। उन्होंने हंगामा किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
नाबालिग पीड़िता थाना शाहगंज की पृथ्वी नाथ चौकी क्षेत्र में रहती है। आरोपी गंगा खान ने उससे हिंदू बनकर रिश्ता जोड़ा था। बाद में नाबालिग को जब पता चला कि युवक विशेष समुदाय का है। नाबालिग ने यह बात अपने परिजनों को भी बताई।
परिजनों का आरोप है कि आरोपी गंगा खान ने फेसबुक पर शिवम नाम से फर्जी आईडी बना रखी है, जिससे हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसा सके। युवक उनकी बेटी को कई महीनों तक खुद को हिंदू बताकर मिलता-जुलता रहा और उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से नाबालिग बेटी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। रास्ते में आते-जाते समय आए दिन उसे टॉर्चर कर रहा था। थाना शाहगंज पुलिस ने केस दर्ज आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित परिवार के साथ हिंदू महासभा, हनुमान सेना, राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे। थाने का घेराव कर हिंदूवादियों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। हिंदूवादी कार्यकर्ता ने कहा कि आगरा के इसी क्षेत्र में 15 दिन में लव जेहाद का यह तीसरा मामला सामने आया है।
_______________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments