खबरें आगरा की.2........
आगरा, 06 अगस्त। अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष मोहम्मद तैयब इकराम और
उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ आर पी सिंह के रविवार को शहर में आगमन पर आगरा हॉकी मास्टर्स द्वारा स्वागत किया गया।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर इस दौरान क्षेत्रीय खेल अधिकारी सुनील जोशी, राम मिलन, अरविंद यादव भी उपस्थित थे। आगरा हॉकी मास्टर्स के अध्यक्ष राजीव सोई ने मोहम्मद तैयब इकबाल को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सचिव अमिताभ गौतम ने उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक व भारतीय टीम के चयन समिति प्रमुख डा आर पी सिह का बुके देकर स्वागत किया। स्वागत समारोह के बाद अतिथिगण ने विश्व धरोहर ताज महल व आगरा किले का सपत्नीक भ्रमण किया।
______________________________
आगरा। कमला नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य विष्णु दत्त ने भागवत में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला पूतना उद्धार, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा सहित छप्पन भोग भगवान को क्यों लगाया जाता है इसकी महिमा का व्याख्यान किया।
आचार्य ने कहा कि भक्ति के लिए साधक को घर गृहस्ती छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है। बस अपना मन भक्ति की ओर मोड़ने की जरूरत है। इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, दिनेश प्रताप सिंह, के.के बंसल, राजकुमार अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, आरती अग्रवाल, शिप्रा बंसल, रीना बंसल आदि उपस्थित रहे।
______________________________
आगरा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अछनेरा जंक्शन का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस अवसर पर अछनेरा जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि तहसील किरावली के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्टेशन के विकास के लिए 25 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे।इससे अछनेरा कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र, मजदूर, नौकरीपेशा को लाभ मिलेगा वहीं रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
विधायक चौधरी बाबूलाल ने भी अछनेरा स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना मे चयन पर खुशी जाहिर करते हुए अन्य स्टेशनों के विकास पर जोर दिया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, विधायक प्रतिनिधि डॉ रामेश्वर चौधरी, जिला महामंत्री संजय चौहान, संतोष कटारा, शिवकुमार प्रमुख, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर माहौर, सोनू चौधरी, दिनेश गोयल, मेघराज सोलंकी, प्रमोद चाहर, डॉ नेम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक राणा, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक उपस्थित थे ।
_____________________________
एक शाम शहीदों के नाम से मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस
आगरा। परशुराम विप्र जागृति मंच की बैठक में तय किया गया कि इस बार संगठन स्वतंत्रता दिवस एक शाम शहीदों के नाम आयोजित कर मनाएगा। सर्वप्रथम 15 अगस्त को संगठन के समस्त पदाधिकारी सदस्य गण एकत्र होकर दीवानी चौराहे पर स्थित भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर पूजन करेंगे उसके उपरांत सभी सदस्य पैदल यात्रा के रूप में शहीद स्मारक पर आकर देश के शहीदों की याद में 101 दीप प्रज्वलित कर मिष्ठान वितरण करेंगे। बैठक की अध्यक्षता मनोज पाण्डेय ने की। कमलेंद्र शर्मा, शीतल चतुर्वेदी, हरेंद्र शर्मा, आशुतोष शर्मा, शिवम वशिष्ठ, मनीष चतुर्वेदी, हर्ष उपाध्याय, विपिन शुक्ला, विनीत मिश्रा, राकेश पचौरी, सक्षम पंडित, अनिल शर्मा उपस्थित रहे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments