रुनकता और फतेहपुरसीकरी में नए थानों का प्रस्ताव
- लघु उद्योग भारती ने पुलिस अफसरों और व्यापारियों के साथ किया अनूठा संवाद
आगरा, 14 जुलाई। लघु उद्योग भारती द्वारा आज शुक्रवार को होटल लेमन ट्री में आयोजित उद्योग सुरक्षा संवाद कार्यक्रम में कुछ अलग नजारा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस आयुक्त डा प्रीतिंदर सिंह तो मौजूद थे ही, वे अपने साथ कई अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को भी लेकर आए थे। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने न केवल उद्यमियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया बल्कि उन्होंने और अन्य अधिकारियों ने उद्यमियों से सीधे संवाद करते हुए उनके कई सवालों के जवाब भी दिए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि रुनकता थाना जब भी बनेगा, उसे औद्योगिक थाने के रूप में तैयार किया जाएगा। यहां साथ में फायर स्टेशन भी बनाएंगे। इसके अलावा फतेहपुर सीकरी में भी पर्यटन थाना बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर महीने नहीं हर हफ्ते उद्यमियों के साथ बैठक करने को तैयार हैं।
पुलिस आयुक्त ने उद्यमियों से कहा कि पुलिस पूरी तरह उनके साथ है, लेकिन उनको स्वयं भी जागरूक रहना होगा और नवीनतम सुरक्षा उपकरणों को अपनाना होगा।
उन्होंने माना कि उद्यमियों पर गैर इरादतन हत्या की धारा लगाने का विरोध उचित है। बिना जांच और उचित कारणों के धारा 304 नहीं लगनी चाहिए बल्कि 304ए लगनी चाहिए। लेकिन परिस्थितिवश लगानी पड़ती है, इसके लिए उद्यमियों को भी ध्यान रखना होगा कि ऐसी परिस्थितियां ही नहीं हों।
उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए फैक्ट्री क्षेत्र में अराजक तत्वों पर निगाह रखें और पुलिस को सूचित करते रहें।
डा प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि चौराहों से तीस मीटर तक ऑटो या ढकेल हटाने पर काम शुरू होगा। पुलिस और उद्यमी इस पर मिलकर काम करें। बैरियर उपलब्ध कराएं। उन्होंने उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे अपनी फैक्ट्री के परिसर के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं। सीसीटीवी से अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी मदद मिल जाती है। कम से कम दो सीसीटीवी कैमरे जरूर बाहर लगाएं। लोहामंडी में ज्वैलर या फिर फतेहाबाद रोड पर मनी एक्सचेंजर के साथ हुई वारदातों में सीसीटीवी से बड़ी सफलता मिली थी। बिना जीपीएस सिस्टम वाले वाहन न रखें। इससे भी अपराध रोकने में मदद मिलती है। पुलिस की मेहनत और लगन जितनी ज़रूरी है उतना ही उद्यमियों का ऐसे उपकरणों से युक्त होना भी जरूरी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री व प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने की। उन्होंने उद्यमियों को पुलिस आयुक्त द्वारा दी गई सलाहों पर अमल करने की सलाह दी।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय, एफमैक के अध्यक्ष पूरन डावर, आरएसएस के अशोक कुलश्रेष्ठ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन जिला महासचिव विजय गुप्ता और प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में कई एसीपी और विभिन्न थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे। आयोजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान भी किया गया।
_____________________
Post a Comment
0 Comments