खबरें आगरा की.........

सोम और मंगल को प्रतिष्ठान 
बंद रखेंगे जूता कारोबारी
आगरा, 14 जुलाई। सोल एवं  कंपोनेंट एसोसिएशन की बैठक में जूता व्यवसाय पर लगाए गए बी आई एस के नए नियम का कड़ा विरोध किया गया। बैठक में तय किया गया कि सभी व्यापारी व उद्यमी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल जी जो से मिलेंगे और सोमवार एवं मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध करेंगे।
बैठक में सोल इंडस्ट्री के तकनीकी पहलुओं पर विचार रखते हुए सचिव अंबा प्रसाद गर्ग ने कहा कि नए नियमों से सोल एवं मेटेरियल की लागत दोगुनी से अधिक हो जाएगी जिससे आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ेगी। सोल निर्माता चंदर सचदेवा ने कहा कि जूता अधिकतर छोटे कारखानों में हाथ से बनाया जाता है और बीआईएस के नए नियमों को लागू करना हाथ से बने जूते में लगभग असंभव है।
बैठक में नकुल मनचंदा, संकल्प, कुलदीप सिंह, रोमी, राजू, निमित्त मगन, रवि चंदानी, संजय अरोरा, गजेंद्र सिंह (पार्षद) रानू  केन, अतुल कर्दम, जीतू वर्मा,  सतीश चंद, मुकेश, नरेंद्र समेत अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए। 
____________________________
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क तैयार, 
नये स्टार्टअप आवेदन करें
आगरा। नेशनल चैम्बर भवन में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग पर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) द्वारा नेशनल चैम्बर के सहयोग से जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में एसटीपीआई के अपर निदेशक बृजेश कुमार, उप निदेशक प्रकाश कुमार,  प्रशासनिक  अधिकारी  मोहम्मद ताहिर अली  तथा आर बी एस कालेज टेक्निकल कैम्पस के डीन, पंकज सक्सेना उपस्थित थे। बृजेश कुमार ने एसटीपीआई के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि एसटीपीआई आगरा बनकर प्लग एण्ड प्ले बेसेज पर तैयार हो चुका है। नये स्टार्टअप शीघ्र  ऑन लाइन आवेदन कर अपना कार्य प्रारम्भ कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा उन्हें स्टार्टअप विकसित करने के लिए छह माह तक दस हजार रुपये प्रति माह सहयोग दिया जायेगा और उनका उत्पाद मार्केट में स्वीकार होता है तो सरकार आगे नियमानुसार फंडिंग करेगी।एसटीपीआई में उप निदेशक प्रकाश कुमार को नियुक्त किया गया है। 
कार्यशाला संचालन करते हुए पूर्व अध्यक्ष एवं जनसम्पर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने मांग की कि आगरा में शीघ्र आईटी कॉन्क्लेव किया जाये। पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि एनजीआई योजना के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड में मिलने वाली अतिरिक्त छूट जो राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है, वह आगरा में ताज संरक्षित क्षेत्र में भी मिलनी चाहिए। स्वागत सम्बोधन आईटी समन्वय समिति के कोर्डिनेटर मयंक मित्तल एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम समन्वय समिति के कोर्डिनेटर सचिन सारस्वत द्वारा किया गया। 
___________________
खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन हर तीन माह पर जनपदीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक कराए
आगरा। खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम संबंधी विधान परिषद की जांच समिति की बैठक सभापति अरुण पाठक तथा प्रज्ञा त्रिपाठी, विक्रांत उर्फ रिशु , डॉ. आकाश अग्रवाल, पीएन द्विवेदी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में संपन्न हुई।
बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपद स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की जानकारी ली गई। सभापति ने प्रत्येक तिमाही पर नियमित बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिड डे मील, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, बाल विकास पुष्टाहार तथा अस्पतालों में दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में समीक्षा की गई। मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले दूध की जांच करने को निर्देशित किया। 
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी को खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन तथा बांट माप विभाग के समन्वय से राशन दुकानों की जांच कराने के निर्देश दिए गए।नकली ब्लड बैंक, अनधिकृत पैथोलॉजी, बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर एवं प्रतिबंधित दवाओं की समीक्षा की गई।
सभापति ने खाद्य पदार्थों तथा औषधियों के निरंतर सैंपल लेने, जांच में नकली, मिलावट तथा अधोमानक पाए जाने पर समयबद्ध विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर दोषियों को दंडित करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ.प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव, एडीएम सिटी अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
_______________________________
पुष्टि मार्गीय प्रेम निधि मंदिर में 
अधिक मास मनोरथ उत्सव 18 से
आगरा। अधिक मास के पावन अवसर पर कटरा हाथी शाह, नाई की मंडी स्थित पुष्टिमार्गीय प्रेमनिधि मंदिर मनोरथ उत्सव धूमधाम के साथ 18 जुलाई से 16 अगस्त तक आयोजित किये जाएंगे। मंदिर परिसर में मनोरथ उत्सवों का आमंत्रण पत्र विमोचन किया गया। मुख्य सेवायत पंडित हरिमोहन गोस्वामी ने कहा कि आयोजन में पूरे वर्ष के सभी त्योहार मनोरथ उत्सव के रूप में मनाए जाएंगे। प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि दस बजे तक उत्सव आयोजित होंगे।
पंडित सुनीत गोस्वामी ने कहा कि इस वर्ष भी प्रत्येक पुरुषाेत्तम मास की भांति प्रेमनिधि जी के लाड़ले ठाकुर श्री श्याम बिहारी जी के मनोहरी रूप के दर्शन भक्तगण कर सकेंगे। मनोरथ में होली, दिवाली, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, बसंत पंचमी, नंदोत्सव, दशहरा आदि उत्सव होंगे। हर उत्सव की विशेष झांकी वल्लभकुल की रीति के अनुसार सजाई जाएगी। 
____________________________
आओ! चलें बल्केश्वर धाम, 
महादेव को करें प्रणाम
आगरा। श्रावण मास में 16-17 जुलाई को बल्केश्वर क्षेत्र में भगवान महादेव का दो दिवसीय विशाल मेला हर वर्ष की तरह आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार शाम बल्केश्वर स्थित अग्रवाल महासभा के भवन में "आओ! चलें बल्केश्वर धाम, महादेव को करें प्रणाम" के नारे और भोले के जयकारे संग समिति के पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने बल्केश्वर नाथ महादेव की आकर्षक छवि युक्त पोस्टर का विमोचन कर बल्केश्वर मेले के लिए निमंत्रण दिया।
समिति के अध्यक्ष महेश निषाद ने बताया कि मेले में आने वाली माता-बहनों और शिव भक्तों की सुरक्षा के साथ-साथ पार्किंग, यातायात व्यवस्था, स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल व्यवस्था, ई टॉयलेट, खोया पाया केंद्र और पर्यावरण संरक्षण का विशेष इंतजाम किया जा रहा है। पार्षद पति गिर्राज बंसल ने सभी भक्तों को भोलेनाथ के दर्शन व परिक्रमा के लिए आमंत्रित करते हुए बताया कि बल्केश्वर मेले का उद्घाटन 16 जुलाई, रविवार दोपहर तीन बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल करेंगे।
__________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments