खबरें आगरा की......

कमला नगर में ढहाए गए अवैध निर्माण
आगरा, 06 जुलाई। आवास विकास परिषद (निर्माण खण्ड--1) द्वारा आज गुरुवार को कमला नगर के ब्लॉक ए एवं बी में कुछ अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। कुछ अन्य अवैध निर्माणों को क्षेत्रीय जनता के विरोध के चलते ध्वस्त नहीं किया जा सका। परिषद की टीम शीघ्र ही पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ इनके खिलाफ अभियान चलाएगी।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि ब्लॉक ए-13 में आंवटी द्वारा सड़क पर अवैध निर्माण किया हुआ था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। ब्लॉक बी-513 एवं बी-190 में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान जनता एवं कुछ व्यापारियों ने अन्य ध्वस्तिकरण का विरोध किया और स्वयं ध्वस्तिकरण का आश्वासन दिया।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शेष अवैध निर्माण का ध्वस्तिकरण पर्याप्त पुलिस फोर्स होने पर अतिशीघ्र कराया जायेगा। 
_____________________
27 अभ्यर्थियों को मिले पुलिस में ज्वाइनिंग लैटर 
आगरा, 06 जुलाई। जिले के 27 अभ्यर्थियों का पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर चयन हुआ है। आज लखनऊ में लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिले में पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह और एडीशनल पुलिस कमिश्नर केशव चौधरी ने चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लैटर देकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पुलिस लाइन के प्रशांत मेमोरियल सम्मेलन कक्ष में आयोजित आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। लखनऊ में लोकभाव में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए सम्मेलन कक्ष में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रही। अभ्यर्थियों ने भी मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना।
______________________
न्यू दक्षिणी बाईपास पर कई जगह गड्ढे
आगरा।  अगर आप शहर के न्यू दक्षिणी बाईपास से जा रहे हैं तो सतर्क होने की जरूरत है। इसका कारण है बरसात के कारण सड़क किनारे गहरे गड्ढे होना। करीब सात साल पहले शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ग्वालियर से दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए 450 करोड़ रुपये से इस दक्षिणी बाईपास का निर्माण किया गया था। यह बाईपास 32.8 किलो मीटर लंबा है। ग्वालियर से आने वाले वाहन गांव बाद थाना मलपुरा क्षेत्र से न्यू दक्षिणी बाईपास होकर दिल्ली आगरा हाइवे के गांव रैपुरा पर उतरते हैं, लेकिन बारिश के कारण ये जर्जर होने लगा है। 
न्यू दक्षिणी बाईपास पर भांडई के पास काफी गहरा गड्ढा है जो कि करीब 50 फीट गहरा बताया गया है।  इसके अलावा गांव मुडेरा और चीनी बाईपास के किनारे भी कई फुट गहरे गड्ढे हो गए हैं। रोड पर कई जगह जलभराव भी बताया गया है। 
___________________
 
ब्रज रत्न अवार्डियों को आजीवन नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श देंगें डॉ. नरेश शर्मा
आगरा। न्यूरोफिजिशियन डॉ. नरेश शर्मा ने ब्रज रत्न अवार्डियों को आजीवन नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने की घोषणा की है। उन्होंने यह घोषणा 
मधुवन प्लाज़ा में एक कार्यक्रम में की। 
इस मौके पर अभिनेता डिम्पी मिश्रा, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित भी मौजूद रहीं। यह जानकारी इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के अजय शर्मा ने दी।
____________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments