खबरें आगरा की -2........

विधायक को बताईं औद्योगिक विकास की समस्याएं
आगरा, 06 जुलाई। नेशनल चैम्बर भवन में गुरुवार को विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के साथ हुई बैठक में औद्योगिक विकास पर चर्चा की गई एवं 12 सूत्रीय प्रतिवेदन सौंपा गया।
बैठक में विधायक ने जानकारी दी कि शाहदरा खत्ताघर के टीले पर आने जाने के मार्ग को पुनः बनवाने के लिए नगर निगम को कहा जायेगा। ग्रेटर आगरा परियोजना में 2010 में 932 हेक्टेयर जमीन एडीए द्वारा अधिग्रहित की गई थी, जिसमें से केवल 232 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा किसानों को मिला है। किसानों को उचित मुआवजा मिले बिना ग्रेटर आगरा का कार्य पूरा नहीं हो सकता। इस संदर्भ में चैम्बर को शामिल करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास का खाका तैयार हो चुका है। 1500 गोवंशों की गौशाला 100 बीघा में तैयार हो रही है। कालिंदी विहार में जलाशय बनाया जायेगा। फाउण्ड्री नगर एवं नुनिहाई औद्योगिक क्षेत्रों में हो रही चोरी की वारदातों के सम्बन्ध में विधायक ने एसीपी को अवगत कराया।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजेश गोयल ने विधायक द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बैठक में किरन धवन, अमर मित्तल, केसी जैन, उदय अग्रवाल, मयंक मित्तल ने समस्याओं को रखा।संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर चैंबर के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।
_________________________
बाबू जगजीवन राम को दी श्रद्धांजलि 
आगरा। पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 37 वी पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव अश्वनी कुमार बिट्टू के कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल शर्मा, अजहर बारसी पीसीसी सदस्य, शहर महासचिव अश्वनी कुमार बिट्टू, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र कुमार केम, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मोहम्मद बासित अली, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ताहिर हुसैन, अशोक कुमार, भूरी सिंह, निशांत सिंह, सुमित सिंह, रोहित कुमार, सोनू केम ने संबोधित किया।
______________________
श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संकल्प पूरा कर रही सरकार
आगरा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर हाउस पर किया गया। विचार गोष्ठी का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण  कर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारियों ने किया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार कर रही है। डॉ मुखर्जी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने एक राष्ट्र एक विधान एक प्रधान के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। 
भानु महाजन ने कहा देश की एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉ मुखर्जी का बलिदान भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के लिए हमेशा प्रेरणा का काम करेगा। 
विचार गोष्ठी में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुबेश, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने भी विचार व्यक्त किए।
_________________________
क्रांति तीर्थ श्रंखला के समापन पर के गुमनाम और अल्प ज्ञात 42 क्रांतिकारियों का भावपूर्ण स्मरण
आगरा। आठवीं शताब्दी से आजादी का संघर्ष निरंतर चल रहा है। युद्ध के प्रकार निरंतर बदल रहे हैं। देश को पराधीन करने की कोशिश जारी है। अमेरिका, चीन और रूस क्यों चाहेंगे कि हम विकसित देश बनें। ये आज की तरुणाई को सोचना है कि अगर हम आर्थिक रुप से पराधीन हुए तो राजनीतिक रूप से भी पराधीन हो जाएंगे। ये उद्गार क्रांति तीर्थ श्रृंखला के समापन पर गुरुवार शाम सूरसदन में राम जन्मभूमि न्यास के महामंत्री चंपत राय ने मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि आजादी का यह अमृत महोत्सव तभी सार्थक होगा जब हम संसार के हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगे। जब सभी देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लेंगे।
      इससे पूर्व जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के निर्देशक आशुतोष भटनागर ने विषय प्रवर्तन किया। अतिथियों में महापौर हेमलता दिवाकर, क्रांतिवीर तात्या टोपे के परिजन डॉ. राजेश टोपे, राजेश अग्रवाल,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश रौतेला, संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बाँकेलाल गौड़ भी शामिल थे। डॉ. शुचि यादव, डॉ. अमृता शिल्पी, अमिताभ ठाकुर और प्रदीप डबराल तथा संस्कार भारती के आलोक आर्य, नितेश अग्रवाल सर्राफ, दीपक गोयल, यतेंद्र सोलंकी, अर्पित चित्रांश और प्रखर अवस्थी ने व्यवस्थाएं संभालीं। संचालन राज बहादुर सिंह राज ने किया।
__________________________
जितेंद्र कुमार ओसवाल बुक्स के ब्रांड एंबेसडर 
आगरा। ओसवाल बुक्स ने जीतू भैया के नाम से मशहूर जितेंद्र कुमार को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। ओसवाल बुक्स शहर का एक प्रमुख शैक्षिक प्रकाशन गृह है।
इस दो साल की साझेदारी का उद्देश्य शिक्षा को एक आकर्षक और आनंददायक यात्रा बनाकर छात्रों को प्रेरित और सशक्त बनाना है। ओसवाल बुक्स के एमडी नरेश जैन ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, छात्रों को अपनी शैक्षणिक यात्रा को समझने और देखने के तरीके को बदलने की दृष्टि मिलेगी।

______________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments