आगरा मेट्रो के लिए छह ट्रेनें आईं, मेन लाइन पर ट्रायल जल्द
आगरा, 06 जुलाई। मेट्रो परियोजना पूरी होने की ओर अग्रसर है। छह मेट्रो ट्रेनें यहां डिपो परिसर में पहुंच चुकी हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि जल्द ही मेट्रो ट्रेन का मेन लाइन में
ट्रायल किया जाएगा। यहां विश्वस्तरीय मेट्रो प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जो कि ताजनगरी की पहचान बनेगा।
मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रायरिटी कॉरिडोर में छह स्टेशनों का निर्माण होना है जिनमें से तीन ऐलिवेटेड और तीन भूमिगत होंगे। तीनों ऐलिवेटेड स्टेशनों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है जबकि अंडरग्राउंड स्टेशनों पर भी काम काफी तेजी से दिन रात चल रहा है। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने भी मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया था।
इस बीच चौथी बटालियन एसएसएफ के कमांडेन्ट अमित कुमार ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत भाग का दौरा किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित यूपी पुलिस का विशेष सुरक्षा बल आगरा मेट्रो की सुरक्षा करेगा।
लखनऊ एवं कानपुर मेट्रो की तरह आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन एवं ट्रेनों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। आगरा मेट्रो के सभी परिसर व स्टेशनों पर भी कोई ऐसी जगह नहीं होगी जो सीसीटीवी कैमरे की जद में न हो। इसके साथ ही आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन पर महिलाओं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए महिला सुरक्षाकर्मी एवं हाउसकीपिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
_____________________
Post a Comment
0 Comments