खबरें खेल जगत की......

विक्रांत का चयन नेशनल स्कूल वॉलीबाल प्रतियोगिता में
आगरा। भोपाल में नौ से 13 जून तक 66वीं नेशनल स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में कीथम स्थित शारदा वर्ल्ड स्कूल के कक्षा-10 के छात्र विक्रांत पांडे का चयन सीबीएसईडब्लूएसओ टीम में हुआ है।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार तिवारी ने बताया कि विक्रांत पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अव्वल हैं। स्कूल के मैनेजर गौरव सोनभद्र ने बताया कि विक्रांत प्रतियोगिता में अंडर-19 आयुवर्ग में हिस्सा ले रहे हैं। नेशनल स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए विक्रांत को स्कूल स्पोर्ट्स इंचार्ज शकील खान व अन्य शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं।
_________________________
अवधेश चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता कल से 
आगरा। संयोजक गौरव चतुर्वेदी की सूचनानुसार अवधेश चन्द्र चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता कल 11 जून से आर.बी.एस. डिग्री कालेज क्रिकेट मैदान पर प्रातः सात बजे से प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन बाल रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल चतुर्वेदी करेंगे। उद्घाटन मैच मान्या अकादमी और डी.यू. अकादमी के बीच खेला जाएगा। अधिक जानकारी हेतु आयोजन सचिव डॉ. निशात हुसैन से संपर्क किया जा सकता है।
______________________
विविध इंटर अकादमी जूनियर क्रिकेट का उदघाटन कल
आगरा। मुफीद-ए-आम इण्टर कालेज में विविधा  क्रिकेट अकादमी द्वारा इंटर अकादमी जूनियर क्रिकेट लीग सीजन-2 शुरू हो रही है। रविवार को सुबह विविधा क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर राधावल्लभ क्रिकेट अकादमी और गायत्री क्रिकेट अकादमी के मध्य उदघाटन मैच खेला जाएगा।
उदघाटन मैच के दौरान शहर के गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी और वरिष्ठ पत्रकार अतिथि होंगे। यह क्रिकेट लीग चार टीमों के बीच खेली जाएगी। हर टीम को 3-3 लीग मैच खिलाए जाएंगे।सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। यह लीग विविधा क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड पर खेली जाएगी। लीग में तीन अलग-अलग आयु वर्ग की टीमें हैं। जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहेगा उनको पुरस्कृत किया जाएगा। मैचों में टीमों के नाम हैं - समीर चतुर्वेदी एकादश, मधूसुदन मिश्रा एकादश और सोढ़ी एकादश।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments