खबरें आगरा की.........
आगरा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ब्रज प्रदेश) द्वारा निकाय चुनावों में जीते सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का आज शनिवार को सम्मान किया गया। कमला नगर अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सुरेश चंद गर्ग व अन्य अतिथियों ने किया। अतिथियों का स्वागत विनय अग्रवाल, बीडी अग्रवाल, उमेश अग्रवाल व विनोद अग्रवाल आदि ने किया।
_______________________________
आगरा। बल्केश्वर में यमुना के किनारे स्थित महालक्ष्मी मंदिर में महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा हड्डी एवं जोड़ रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 52 मरीजों का परीक्षण उन्हें दवाएं लिखी गईं और पर्याप्त उपाय बताए गए।
मंदिर के पूर्व ट्रस्टी स्व.राधे गोपाल कपूर की स्मृति में आयोजित इस शिविर में आर्थौपेडिक सर्जन एवं अपोलो के ट्रोमा और हड्डी एवं जोड प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डा.रितेश गर्ग ने मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। डाक्टर ने इस दौरान मरीजों को रोगों से बचाव उपाय बताए और एक्सरसाइज आदि भी बताईं। शिविर का शुभारंभ ट्रस्टी श्रीराम कपूर व सतीश कपूर ने किया। महालक्ष्मी भक्त मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार मंदिर में यह शिविर प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को आयोजित किया जाता रहेगा, जिसका समय शाम पांच बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। शिविर के उद्घाटन के मौके पर अशोक मामा, श्याम, विशाल बिंदल नीरज बिंदल ने व्यवस्थाएं संभाली।
______________________________
आगरा। आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के सह प्रवक्ता और ट्रांसपोर्ट चैंबर के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने योगी सरकार द्वारा पांच साल के सभी वाहनों पर ट्रैफिक चालान निरस्त किए जाने का स्वागत किया है।
उन्होंने कहाकि इससे आमजन के अलावा ट्रांसपोर्ट ट्रेड को बहुत राहत मिली है। गुप्ता ने कहाकि मुख्यमंत्री को ट्रैफिक पुलिस को वाहन चालान के टारगेट न देकर निर्देशित करना चाहिए कि बहुत जरूरी होने पर ही ई-चालान काटें। अकसर देखा गया है कि चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस थोड़ी सी बात पर ही मोबाइल से फोटो खींचकर चालान काट देते हैं। जिसकी भनक तक वाहन चालक को नहीं हो पाती।ट्रैफिक पुलिस को मामूली बात पर केवल चेतावनी देनी चाहिए और पुनः गलती करने पर ही चालान करना चाहिए।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments