शंकर साहनी ने बताई संगीत की बारीकियां
आगरा। पंजाबी पॉप सिंगर शंकर साहनी की मास्टर क्लास आज आगरा के होटल भावना क्लार्क्स इन में लगी, जो गायकी की दुनिया में करियर बनाने के ख्वाहिशमंद युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर साबित हुई, युवाओं के चेहरे खिल उठे जब उन्होंने इस मास्टर क्लास में गायन कला की बारीकियों को जाना और पहचाना। इसके साथ ही उनसे संवाद करते हुए अपनी-अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत किया।
इवेंट मैनेजमेंट एन्ड फ़िल्म एसोसिएशन संस्था एवं वेडिंग एन्ड इवेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस मास्टर क्लास में शहर के उभरते एवं स्थापित गायकों के लिए सेलिब्रिटी पॉप सिंगर शंकर साहनी से मिली। उनके हिट गीतों को लाइव सुनना अनूठा अनुभव रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ उद्यमी और एफमेक के अध्यक्ष पूरन डाबर थे। अध्यक्षता भारत के स्टेट मिनिस्टर ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर प्रो. एसपी सिंह बघेल थे। विशिष्ट अतिथियों में होटल भावना क्लार्क्स इन के जनरल मैनेजर गजेंद्र सिंह और टिप्सी ग्रिल कैफे के मालिक जीडी शर्मा शामिल थे।
इस कार्यक्रम के संयोजक सूरज तिवारी ने शंकर साहनी से युवाओं के लिए कुछ उपयोगी टिप्स देने के लिए भी आग्रह किया। प्रतिभागी युवाओं ने शंकर साहनी से सीधे अपनी करियर संबंधी जिज्ञासाओं से सबंधित सवाल भी पूछे जिनके उन्होंने अपने तजुर्बे के आधार पर सार्थक जवाब भी दिए। उन्होंने अपनी गायकी के जलवे भी बिखेरे। उन्होंने अपना हिट गीत कुड़ी कुरमुरी सुनाकर इस शाम को यादगार बना दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने ताजा हिट भजन-ॐ त्रियंबकम यजामहे सुनाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीश वर्मा ने संस्था का परिचय दिया। शंकर साहनी और सूरज तिवारी का परिचय देते हुए विषय प्रवर्तन संस्था के संरक्षक डॉ.महेश धाकड़ ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष विनय कुमार ने दिया। एंकरिंग अंशिका सक्सेना ने की। शंकर साहनी के साथ शेंकी बैंड ने संगत की।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments