खबरें आगरा की.......
आगरा। परशुराम विप्र जागृति मंच की ओर से 18 जून को प्रस्तावित प्रथम सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है।
पूर्व स्थान होटल चाहत पैलेस नरी पुरा जगनेर रोड निर्धारित था परंतु ईदगाह की ओर खेरिया मोड़ जाने वाले मार्ग ब्रिज बंद होने की वजह से तथा अर्जुन नगर की ओर से आने वाले मार्ग पर जाम की स्थिति को देखते हुए संगठन अध्यक्ष मनोज पाण्डेय एवं आयोजन समिति ने अब नव आयोजन स्थल संगठन कार्यालय शिव वाटिका राजेश्वर मंदिर के पास राजपुर चुंगी को कर दिया गया है।
मनोज पांडेय ने बताया कि पंजीकृत युवक-युवतियों को फोन के माध्यम से कॉल करके आयोजन स्थल के बदलाव में जानकारी दी जा रही है। परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूर्व सूबेदार मेजर एम एल उपाध्याय एवं कैलाश चंद समाधिया को परिचय सम्मेलन का संरक्षक नियुक्त किया है। निर्णायक समिति में राजेश शर्मा, दिलीप भारद्वाज, जुगल किशोर, मधुसूदन शर्मा, अजय तिवारी, कमल शर्मा रहेंगे। परिचय सम्मेलन के लिए 150 से ज्यादा युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया है।
______________________________
आगरा। एसोसिएशन ऑफ टैक्स लॉयर यूपी चैप्टर के तत्वावधान में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ टैक्स लॉयर की जीएसटी के अंतर्गत "सर्च एवं सर्वे तथा बोगस फर्मों के रजिस्ट्रेशन के रद्दीकरण" के विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता विनीत भाटिया ने जीएसटी सर्च एवं सर्वे से संबंधित विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा करते हुए सर्च एंड सर्वे की स्थिति उत्पन्न न हो सके उसके लिए सावधानियां बरतने एवं सर्च एवं सर्वे के दौरान ध्यान देने वाले बिंदुओं पर गहनता के साथ चर्चा की गई। साथ ही साथ बोगस फर्मों के प्रति सरकार के सख्त प्रावधानों एवं निरस्तीकरण की प्रक्रियाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
होटल नील क्लार्क इन में हुई इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत वर्मा ने की और संचालन प्रदेश सचिव राज किशोर खंडेलवाल ने किया। कार्यशाला में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवराज शर्मा (दिल्ली) पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिन्हा (दिल्ली) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश बंसल भी मौजूद रहे।
टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दीक्षित के साथ-साथ सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का भी अभिनंदन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अवनीश मिश्रा द्वारा दिया गया।
_____________________
पितृ सुख से वंचित छात्रा को गोद लेगी महासभा
आगरा। ग्वार्रे माहौर वैश्य समाज की ऐतिहासिक व वर्ष 1923 से संचालित अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रे वैश्य महासभा इस वर्ष किसी भी बोर्ड से इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण, पितृ सुख से वंचित छात्रा को उच्च शिक्षा हेतु गोद लेगा, इसके लिए छात्राओं को सिर्फ दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि पिता के न रहने पर अनेक छात्राएं इंटर के बाद आर्थिक अभाव में घर बैठ जाती हैं, ऐसी निर्धन छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए महासभा ने प्रण लिया है कि वह प्रत्येक वर्ष दानदाताओं के सहयोग से ऐसी छात्राओं को गोद लेकर उन्हें उच्च शिक्षित बनाएगा ताकि समाज की छात्राएं भी आगे बढ़कर डॉक्टर, वकील, सीए, आईएएस, पीसीएस बनाकर अन्य प्रतिभाओं में शामिल हो सके तथा समाज का नाम रोशन कर सकें।
इस वर्ष ऐसी ही पितृ सुख से वंचित एक छात्रा को गोद लेने के लिए श्री बसंत लाल- शकुंतला देवी गांगिल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक छात्रा को गोद लिये जाने की स्वीकृति मिल चुकी है।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मूलचंद गांगिल ने बताया कि पितृ सुख से वंचित वर्ष 2023 में किसी भी बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रा प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता मोबाइल नंबर 9425338962 अथवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता एडवोकेट को 98372 82347 पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपने प्रमाण पत्र वह आवेदन प्रेषित कर सकती हैं इसकी अंतिम तिथि 15 जून 2023 रखी गई है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments