खबरें आगरा की.........

कूड़े ढेर की जगह, जलाशय और पिकनिक स्पॉट बनाएं
आगरा, 12 जून। नेशनल चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल ने जल समस्या हेतु सिकन्दरा रजवाह का टेल स्थल शास्त्रीपुरम में निरीक्षण किया।
प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि सिकन्दरा रजवाह का टेल शास्त्रीपुरम में 150 मीटर चौड़ा है। इस स्थान को कूड़ा करकट डालकर डम्प किया हुआ है। यहां की साफ सफाई करके एक बड़े जलाशय के रुप में विकसित किया जा सकता है। यहाँ बहुत कुछ करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि स्थान को सफाई कर जल संग्रह के लिए उपयुक्त बनाना है। यहाँ तक रजवाह में पानी बराबर आता है। शास्त्रीपुरम से ढाई किलोमीटर पूर्व तक बहुत ही सुन्दर पिकनिक स्थल के रुप में विकसित किया जा सकता है। पूरे शास्त्रीपुरम  क्षेत्र हेतु  भूगर्भ जल में रिचार्ज करने के लिए एक बड़ा स्रोत बन सकता है।  
प्रतिनिधिमंडल द्वारा जोधपुर झाल का भी अवलोकन किया गया। जोधपुर झाल सूखी पड़ी है। यहां सिकन्दरा रजवाह में एक गेट लगाकर अतिरिक्त जल से इस जोधपुर झाल को पानी से भरने के लिये रेग्यूलेट किया जा सकता है। 
प्रतिनिधिमंडल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण  प्रकोष्ठ चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, आगरा स्मार्ट सिटी प्रकोष्ठ चेयरमैन के. सी. जैन, राजीव सक्सेना, सुशील बंसल एवं अंकुश दुबे मुख्य रूप से सम्मिलित थे।
____________________
होटलों पर जुर्माने के प्रति जताया विरोध
आगरा। होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसियेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अपर जिलाधिकारी  (वित्त) ज्ञापन देकर होटलों पर लगाए जा रहे जुर्माने के प्रति विरोध जताया।
ज्ञापन में कहा गया कि होटलों को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नोटिस दिए जा रहे हैं। पर्यावरण क्षतिपूर्ति के नाम पर दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इससे होटल व्यवसाय की कमर टूट जायेगी। व्यापार को बचाए रखने के लिए इसे शीघ्र निरस्त किया जाए।  ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष शांतिस्वरूप, महासचिव अवनीश शिरोमणि व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
_________________________________
टप्पेबाजी गिरोह के चार सदस्य दबोचे 
आगरा। वाहन चालकों से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना छत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
इसी गिरोह ने विगत 10 जून को अधिवक्ता संजीव अग्रवाल की कार का यमुना किनारा रोड पर टायर पंक्चर करके लैपटाप बैग और सूटकेस चाेरी कर लिया था। पुलिस ने गिरोह से 51 मोबाइल फोन और अधिवक्ता का लैपटाप बरामद किया है। पकड़े गए लोगों के नाम इमरान,आबिद, नदीम और अशरफ निवासी फिरोजाबाद हैं। 
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments