क्रिकेट: टाइटंस और आरबीएस कैम्प ने जीते पहले मुकाबले

टाइटन्स अकादमी ने जीता उदघाटन मैच 
आगरा, 11 जून। विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान आज रविवार से शुरू हुई इंटर अकादमी जूनियर क्रिकेट लीग का उदघाटन मैच टाइटंस अकादमी ने जीत लिया। विजयी टीम ने राधा बल्लभ अकादमी को हराया।
मुफीद-ए-आम इंण्टर कालेज में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में राधा वल्लभ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 92 बनाए। आयुष ने 22, आदर्श सिंह ने 18, श्लोक गौतम ने 11 का योगदान दिया। टाइटन्स क्रिकेट अकादमी की सिमरन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। आदित्य पाल सिंह ने 2 विकेट , रौनक व अंश गौतम ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टाइटन्स क्रिकेट अकादमी की टीम ने 12.4 ओवर में मैच जीत लिया। रौनक ने 33 रन नाबाद बनाए, नव सक्सैना ने 21 रन, भारती सिंह 13 रन, आदित्य कुमार ने 11 रन बनाए। राधा वल्लभ क्रिकेट अकादमी के आयूश कुमार को 2 विकेट मिले, आशुतोष फौजदार और राहुल देव को 1-1 विकेट मिला।
उदघाटन मैच के मुख्य अतिथि सुरेश गर्ग थे। इस दौरान पूर्व जूनियर क्रिकेट सलेक्टर हरविंदर सिंह सोढी पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर, ओम कपूर, विजय कपूर, समी, मधुर मित्तल, विविधा क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, सचिव मधूसुदन मिश्रा, कोच राहुल प्रजापति, गोविंद बघेल आदि मौजूद रहे।
मधुर मित्तल रहे आकर्षण का केंद्र
इस दौरान अकादमी के पुराने खिलाडी व अभिनेता  मधुर मित्तल भी आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने मुथईया मुरलीधरन के क्रिकेट करियर के ऊपर फिल्म में लीड रोल किया है और जल्द ही फिल्म रिलीज होगी। उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्म स्लम डॉग में सलीम नाम से अहम रोल किया। वह लगभग 10 से ज्यादा फिल्मों में अहम रोल निभा चुके हैं। उन्होंने मिलियन आर्म, मात्र, मत्सय कांड, शकलक बूम बूम, पौकेट गैंगस्टर, चिड़िया उड़, से सलाम, टैजर आइसलैंड, वन टू का फोर, हाई और कहीं प्यार न हो जाए जैसी फिल्मों में भूमिका निभाई है।
___________________________
आरबीएस कैंप ने जीता पहला मुकाबला 
आगरा। आरबीएस डिग्री कालेज क्रिकेट शिविर के तत्वावधान में खेले जा रहे प्रथम अवधेश चन्द्र चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच आरबीएस कैंप ने जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। 
टॉस आरबीएस क्रिकेट शिविर के कप्तान ऋतिक चतुर्वेदी ने टॉस जीता और पहले मान्या क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मान्या क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। मोहित ने शानदार 123 रन, सत्या ने 22 रन और ध्रुव ने 16 रन बनाये। आरबीएस शिविर की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ मयंक शर्मा ने हैट्रिक के साथ 14 रन देकर चार विकेट प्राप्त किये। कुलदीप से तीन और अनुपम गौतम ने दो विकेट लिए।
जवाब में आरबीएस क्रिकेट शिविर ने चार विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। कृष्णा ने शानदार 52 रन बनाए। कुलदीप ने 17 व अनिक चतुर्वेदी ने 11 रन बनाए। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुऐ मोहित ने चार विकेट प्राप्त किये। 
मैच का उद्घाटन सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल चतुर्वेदी ने गेंद खेलकर किया। आरबीएस कालेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव में दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर डॉ. हेमेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. संजय चतुर्वेदी, आबकारी निरीक्षक अभय गंगवार, कालेज खेल सचिव डॉ. धनजय सिंह, पूर्व क्रिकेटर अमित श्रीवास्तव, बल्देव भटनागर, डॉ. पीयूष सिंह, डा. अनुपम सक्सेना मौजूद रहे। संचालन आयोजन सचिव डॉ. निशांत हुसैन ने किया। मैच में अंपायर नईमुद्दीन और शिवेंद्र यादव रहे।
गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच अवन्ती बाई लोधी क्रिकेट एकेडमी और स्प्रिंगडेल एकेडमी के बीच तथा दूसरा राधावल्लभ एकेडमी व आरबीएस इंटर कॉलेज एकेडमी के बीच खेला जाएगा।
___________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments