केन्द्रीय मंत्री बघेल ने किया मेट्रो ताज ईस्ट गेट स्टेशन का निरीक्षण

आगरा, 10 जून। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल आज शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो के ताज ईस्ट गेट स्टेशन पर किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर बात की। लोगों को बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना आगरा मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री 2024 करेंगे। इसके बाद आगरा के लोग और यहां आने वाले लाखों देसी-विदेशी पर्यटक मेट्रों में सफर का आनंद ले सकेंगे।
मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड भाग में तीन मेट्रो स्टेशनों का सिविल निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। इन स्टेशनों पर फिनिशिंग कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है। शहर के लोगों को मेट्रो की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। यूपीएमआरसी की माने तो मार्च 2024 में आगरा की जनता के लिए मेट्रो शुरू कर दी जाएगी। लोग इसमें सफ़र कर सकेंगे। कुछ समय पहले ही मेट्रो के डिपो परिसर में बने 700 मीटर लंबे ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग ट्रायल किया गया था।
पिछले नौ वर्षों में देश के साथ आगरा में भी विकास ने रफ्तार पकड़ी है। मेट्रो स्मार्ट सिटी के साथ एलिवेटेड रोड और इनर रिंग रोड से आगरा की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। कहा कि 2014 से पूर्व विकास के नाम पर आगरा की झोली खाली थी, लेकिन मेट्रो के साथ आगरा बदला हुआ दिखाई देगा।
आगरा में कुल 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक बनना है। इस पर 27 मेट्रो स्टेशन बनने हैं। फर्स्ट फेस के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यूपीएमआरसी ने साल 2024 की शुरुआत में मेट्रो ट्रेन दौड़ने का लक्ष्य रखा है। छह मेट्रो स्टेशन के बीच प्राथमिकता के आधार पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी। इसके लिए तेजी से मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है।
____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments