सांडों की लड़ाई ने ले ली बाइक सवार की जान

आगरा, 10 जून। ताजगंज थाना क्षेत्र के शमशाबाद रोड स्थित ग्राम दिगनेर में शुक्रवार की सुबह बीच सड़क सांड आपस में भिड़ गए। इनकी चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
दिगनेर में सुबह छह बजे दो सांड आपस में लड़ते-लड़ते सड़क के बीच में आ गए। इसी समय बमरौली कटारा निवासी ओमपाल सिंह और राजपाल व उसकी आठ वर्षीय पुत्री साक्षी बाइक से निकल रहे थे। सांड लड़ते लड़ते उनकी बाइक से टकरा गए। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में तीनों लोग गिरकर घायल हो गए। लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यहां  ओमपाल ने दम तोड़ दिया। जबकि राजपाल और साक्षी का शमशाबाद रोड स्थित जीआर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments