खबरें आगरा की.............
आगरा, 9 जून। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकन्दन की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रभागीय निदेशक वानिकी प्रभाग आगरा आदर्श कुमार मौजूद थे। नेशनल चैंबर की ओर से अध्यक्ष राजेश गोयल बैठक में शामिल हुए।
बैठक में वृहद वृक्षारोपण एवं प्रत्येक खंड में 2-3 तालाब बनाने एवं पांच हेक्टेयर में वृक्षारोपण किए जाने पर विचार किया गया। राजेश गोयल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु चैम्बर जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग प्रदान करेगा।
गुरुद्वारा से सिकंदरा के मध्य जाम की समस्या के समाधान हेतु मंडलायुक्त द्वारा गठित समिति द्वारा सर्वे किया गया। सर्वेक्षण में मनोज बंसल द्वारा गुरुद्वारा से सिकंदरा की मध्य कट खोले जाने एवं फ्लाईओवर/अंडरपास के निर्माण के संबंध में तथ्यों सहित एक विस्तृत प्रतिवेदन डीसीपी यातायात अरुण चंद को दिया गया।
सर्वेक्षण समिति में चेंबर के उपाध्यक्ष मनोज बंसल सदस्य वीरेंद्र कुमार गुप्ता, स्वामीनाथ तिवारी, संजय अग्रवाल, डीसीपी (यातायात) अरुण चंद इंस्पेक्टर, बृजेश पाठक एआरटीओ प्रवर्तन वंदना सिंह एवं एनएचएआई के अधिकारियों में मन्नान खान साइट इंजीनियर, ब्रजेश कुमार रेजिडेंट कम हाईवे इंजीनियर, लोकेश शर्मा, सहायक हाईवे इंजीनियर, राहुल कुमार - प्रबंधक रखरखाव मौजूद थे।
________________________
आगरा, 09 जून। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने आज ताजगंज वार्ड में अवैध निर्माण को सील कर दिया। करीब 667 वर्ग मीटर एरिया में यहां नक्शा का विचलन कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। ताजनगरी फेस-2 सेक्टर- ए स्थित भूखंड पर रोहित गर्ग एवं गीता गर्ग द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
एडीए की टीम ने जब नक्शा देखा तो उसमें मानचित्र के विपरीत बेसमेंट की छत का निर्माण कर भूतल पर कार्य किया जा रहा था। एडीए ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-27 के तहत पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके बाद धारा 28 (1) के तहत विकास कार्य रोकने के लिए नोटिस दिया। इसके बाद भी स्थल पर निर्माण कार्य जारी रहा है। मामले में एडीए ने निर्माण कार्य रुकवाने के लिए थाना ताजगंज पुलिस को पत्र निर्गत किया। साथ ही निर्माणकर्ता से अवैध निर्माण का शमन कराने अनुरोध किया। निर्माणकर्ता ने शमन मानचित्र और शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं किया।
एडीए ने निर्माणकर्ता अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए गत 1 जून को भी कारण बताओ नोटिस भेजा। निर्माण को लेकर विपक्षी ने कोई शमन आवेदन या मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया तो एडीए की टीम ने आज निर्माण को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान एडीए के टीम के साथ थाना ताजगंज का पुलिस बल मौजूद रहा।
________________________
शादी के 28 दिन बाद पायल कारीगर की मौत
आगरा। यहां सुल्तानगंज में शादी के 28 दिन बाद पायल कारीगर बंटी (26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह पत्नी को मायके छोड़कर आया था। पुलिस का कहना है कि युवक ने विषाक्त पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। युवक की पत्नी के मायके वालों ने परिवार पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। नवविवाहिता का बुरा हाल है।
सुल्तानगंज निवासी बंटी (26) पायल झलाई का काम करता था। उसकी शादी 11 मई को हरीपर्वत थाना क्षेत्र के घटिया से हुई थी। शादी को अभी 28 दिन हुए थे। पुलिस ने बताया कि करीब पांच बजे पत्नी को मायके छोड़कर आया था। वहां से आने के बाद विषाक्त पदार्थ खाकर कमरे में लेट गया। जब देर शाम तक नहीं जागा तो करीब 7 बजे परिजन से बंटी को नींद से उठाने की कोशिश की। वह उठ नहीं पाया।
अनहोनी की आशंका पर परिजन उसे एसएन इमरजेंसी लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने बंटी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पत्नी के साथ ससुराल से अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बंटी के परिजन पर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया।
____________________________
चर्चित गेम शो अमेजिंग रेस के 35वें सीजन की शूटिंग आगरा में
आगरा। शहर में अमेरिका के बेहतरीन टीवी शो की शूटिंग होने जा रही है। इसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। चर्चित गेम शो अमेजिंग रेस के 35वें सीजन की शूटिंग आगरा में होगी। इसके लिए शो की प्रोडक्शन टीम ने सात स्थानों का चयन किया है, जिसमें से एक डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय भी है।
अमेरिकन एडवेंचर रियलिटी गेम शो है 'अमेजिंग रेस'
‘अमेजिंग रेस’ एक अमेरिकन एडवेंचर रियलिटी गेम शो है। जिसमें दुनिया भर से 11 या 12 टीमें भाग लेती हैं। प्रत्येक चरण में टीमों को सुराग निकालने, विदेशी क्षेत्रों में नेविगेट करने, स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने, शारीरिक और मानसिक चुनौतियों का प्रदर्शन करने और सीमित बजट पर हवाई जहाज, नाव, टैक्सी और अन्य सार्वजनिक परिवहन विकल्पों से यात्रा करनी होती है। इसका पहला सीजन 2001 में आया था। यह शो काफी फेमस है।
______________________________
Post a Comment
0 Comments