शुरुआती रुझान में बसपा आगे, पहली जीत भी उसी की
आगरा, 13 मई। निकाय चुनावों की आज सुबह मतगणना शुरू होते ही रुझान आना शुरू हो गए हैं। नगर निगम के मेयर की दौड़ में बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी लता वाल्मीकि आगे चल रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी की हेमलता दिवाकर कुशवाह दूसरे स्थान पर हैं।
इस बीच आगरा वार्ड 01 से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी मीना देवी ने लगभग 1700 वोटों से जीत दर्ज करने की सूचना मिली है। उन्हें 2991 वोट मिले। दूसरे स्थान पर रही भाजपा की इंद्रावती को 1232 वोट मिले।
___________________
Post a Comment
0 Comments