मेयर के तीस और सौ वार्डों में तीन हजार दावेदार!
आगरा, 11 अप्रैल। निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं हुए हैं। राजनीतिक दलों के दफ्तरों पर टिकट के दावेदार डेरा जमाए हुए हैं। नगर निगम के 100 वार्डों में अलग-अलग दलों से करीब तीन हजार से अधिक लोग पार्षद की टिकट मांग रहे हैं। वहीं, मेयर की टिकट के लिए पार्टियों में 30 से अधिक दावेदार ताल ठोक रहे हैं।
भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी के कार्यालयों पर टिकट के दावेदारों की गहमागहमी है। सबसे ज्यादा भाजपा में टिकट के दावेदारों ने पार्टी की मुश्किल बढ़ा दी है। कोई दावेदार पार्टी में 20 वर्ष से काम करने बात कहकर टिकट मांग रहा तो कोई अपने अंगुलियों पर वोटों का आंकड़ा गिनाकर खुद को जीता बता रहा है। भाजपा मेयर के लिए 40 से अधिक वार्डों में प्रत्येक से 20 से 25 दावेदार टिकट के लिए लाइन में खड़े हैं। पार्टी दावेदारों की छंटनी कर रही है।
वहीं सपा में अधिकांश वार्डों में 10 से 15 दावेदार टिकट मांग रहे हैं। बसपा में दलित बहुल्य आबादी वाले वार्ड में टिकटार्थियों की लंबी लाइन है। आप, कांग्रेस के दफ्तरों पर दावेदारों की भीड़ है।
सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने बताया कि कलेक्ट्रेट से अभी सर्टिफाइड कॉपी तथा मोहर प्राप्त नहीं हो पा रही है। प्रशासन स्तर पर चुनाव की तैयारियां पूरी नहीं हुई है। बिना सर्टिफाइड कॉपी के लिए अभी पार्षद की टिकट के दावेदारों के नाम भी घोषित नहीं हो पा रहे हैं।
मेयर प्रत्याशी के पैनल राजनीतिक दलों की महानगर कमेटियां पहले ही पार्टी हाईकमान को भेज चुकी हैं। स्थानीय स्तर पर पार्षदों की टिकटों को लेकर मंथन चल रहा है। जाति के समीकरण देखते हुए वार्डों में पार्टियां मजबूत प्रत्याशी के नामों पर विचार-विमर्श कर रही हैं।
अभी तक किसी भी पार्टी ने विधिवत पार्षद प्रत्याशी की टिकट तय नहीं की है, दावेदारों को सिर्फ आश्वस्त किया जा रहा है। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने बताया कि जुझारू चेहरे ही चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे।
बसपा में स्थानीय स्तर पर पार्षद के नाम एक-दो दिन में घोषित कर दिए जाएंगे। सपा में पार्षद पद के लिए प्रत्याशी लगभग तय हो चुके हैं। कांग्रेस में भी दावेदारों के नाम विचार-विमर्श चल रहा है।
Post a Comment
0 Comments