जिसे अभिमान हो, वह संत ही नहीं- स्वामी रामभद्राचार्य

जीवन में मंगल चाहिए तो प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ करें
आगरा, 11 अप्रैल। कोठी मीना बाजार मैदान पर बनाए गए वृहद पंडाल में राम कथा के अंतिम दिन जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ कथा का समापन किया। इससे पहले उन्होंने कहा कि जीवन में मंगल चाहिए तो प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ करना चाहिए।
हनुमान द्वारा राम का मिलन सुग्रीव से कराने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हनुमान जी महात्मा हैं। जीवात्मा को परमात्मा से मिलाना है तो महात्मा को बीच में लाना पड़ेगा। संत ही जीवात्मा को भगवान की याद दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि संत भंडारा खाने के लिए, सोने के लिए नहीं होते। मोबाइल से नहीं खेलते, वे अपने भगवान संग खेलते हैं। संतों का चिंतन करने से बुद्धि शुद्ध होती है। जिसे अभिमान हो जाए, वह संत ही नहीं हो सकता। संत का मन ही अंगद का चरण है, जो किसी से नहीं डिगता।
कथा में आज उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी पहुंचे और श्रीराम के राज्याभिषेक के प्रसंग में शामिल हुए। राम की आरती के दौरान सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने मोबाइल फोनों की फ्लैश लाइट जला ली। यह दृश्य बहुत मनोरम दिखा।
नए स्थान पर बनाएं श्यामबिहारी मंदिर
पिछले कुछ दिनों से यहां नाई की मंडी स्थित श्याम बिहारी मंदिर के इतिहास की चर्चा कर रहे स्वामी रामभद्राचार्य ने मंगलवार को कहा कि इस वर्तमान मंदिर की जगह कम है। कोई बड़ी जगह लेकर भव्य मंदिर बनाइए, भले ही इस साल न बने। अगले साल दिसंबर तक बनाइए। मैं नए मंदिर के भूमिपूजन को आऊंगा। मंदिर बन जाने पर यहां भागवत कथा कहूंगा। गौरतलब है कि राम सेवा समिति ने इस कार्य का बीड़ा उठाया है।
नाम बदलें तो सीता उद्यान कर दें
पहले दिन से ही कोठी मीना बाजार का नाम बदल कर सीता बाजार करने की मांग कर रहे स्वामी जी ने कहा कि परिवर्तन की बात चली है तो बाजार शब्द भी हटा कर नया नाम सीता उद्यान कर दिया जाना चाहिए।
मृदुला कठेरिया बनें आगरा की नई मेयर
स्वामी रामभद्राचार्य ने नाम परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि अब आगरा में निकाय चुनावों की आचार संहिता लागू हो गई है। आगरा में एस सी महिला मेयर बननी है, यह कोई मेरी शिष्या ही होगी। उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि मेरी इच्छा है कि मृदुला कठेरिया ही हो जाएं, मैं उनके नाम का प्रस्ताव करूंगा।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments