जयपुर जा रही बस किरावली के पास दुर्घटनाग्रस्त, एक दर्जन घायल

आगरा, 12 अप्रैल। यहां जयपुर हाईवे पर आज  बुधवार की तड़के हादसा हो गया। किरावली के पास कहरई मोड़ पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा। एक की हालत गंभीर बताई गई है।

आगरा से जयपुर जा रही ट्रेवल्स की बस कहरई मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस की सामने से आ रहे वाहन से टक्कर हो गई। इससे बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। सवारियां अपनी सीट से नीचे गिर गईं। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटें आईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को आगरा रेफर कर दिया गया।

__________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments