मृत वृद्धा के अंगूठे के निशान से हड़प लिए मकान व दुकान!
आगरा, 10 अप्रैल। जिले में मृत वृद्धा के अंगूठे के निशान से वसीयतनामा तैयार कर मकान व दुकान हड़पने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि वृद्धा की लाश कार में है। उसी दौरान वहां एक व्यक्ति आता है, जो वृद्धा के अंगूठे का निशान लेता है।
थाना सदर बाजार के सेवला जाट निवासी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि विगत 08 मई, 2021 को उनकी नानी कमला देवी की मृत्यु हो गई थी। उनके जेठ के पुत्र बैजनाथ और अंशुल अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही कार को रोका और वकील को बुलाकर मृत नानी के अंगूठे के निशान लगवा कर वसीयतनामा कराकर संपत्ति को हड़प लिया। यह शिकायत 21, मई 2022 में थाना प्रभारी सदर बाजार में की गई थी।
जितेंद्र का आरोप है कि पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जितेंद्र के मुताबिक उसकी नानी के जेठ के पुत्र बैजनाथ और उनके लड़के कमलादेवी पर विगत कई साल पूर्व पहले से ही संपत्ति की वसीयत उनके नाम कराने का दबाव बनाते थे। कमला देवी इस बात का विरोध करती थी। 8 मई, 2021 को कमला देवी की आकस्मिक मौत के बाद आनन-फानन में उनका दाह संस्कार किया गया। जितेंद्र के पास एक वीडियो आया जिसके बाद जितेंद्र ने कमला देवी की हत्या करने की आशंका जताई।
जितेंद्र ने बताया उनकी नानी कमला देवी हस्ताक्षर करती थीं। जितेंद्र द्वारा पूर्व में इसकी शिकायत आगरा जिला अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य कई अधिकारियों से की गई। जितेंद्र का आरोप है, किसी भी अधिकारी द्वारा इस मामले की जांच पड़ताल नहीं की गई और न ही दोषियों पर कार्रवाई की गई।
______________________________
Post a Comment
0 Comments