ताजमहल पर तेज रफ्तार कार ने तोड़ दिए एक दर्जन छोटी स्टोन पिलर लाइट और गमले
आगरा, 10 अप्रैल। ताजमहल के पास शिल्पग्राम रोड पर आज सोमवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे करीब एक दर्जन छोटी स्टोन पिलर लाइट और गमले तोड़ दिए। इसके बाद वह सड़क पर पलट गई। घटना से शिल्पग्राम रोड पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने कार में सवार तीन युवकों को बाहर निकाला।
घटना सुबह करीब पांच बजे की है। सड़क पर सुबह घूमने निकले लोगों अफरातफरी मच गई।अनियंत्रित कार करीब 100 मीटर तक दौड़ी, उसके बाद पलट गई। कार में तीन युवक सवार थे। राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। दुर्घटना में कार सवार गंभीर घायल नहीं हुए थे। बताया जाता है कि कार चालक अपने परिचितों को छोड़ने के लिए जा रहा था।
मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। तब तक कार सवार वहां से जा चुके थे। प्रभारी निरीक्षक ताजगंज बहादुर सिंह ने बताया कि कार मालिक के बारे में पता किया जा रहा है।
_______________
Post a Comment
0 Comments