भाजपा में बगावत खुलकर सामने आई, बागियों ने निर्दलीय भरे पर्चे

आगरा, 17 अप्रैल। नगर निकाय चुनाव में भाजपा में टिकट को लेकर बगावत खुलकर सामने आ रही है। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने टिकट न मिलने पर विरोध जताया तो कइयों ने निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय ले लिया। टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता ने भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं। कुछ दावेदारों ने तो परिवारवाद और भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए।
नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन का सोमवार को अंतिम दिन था। नामांकन से एक दिन पहले भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इसमें कई पूर्व पार्षदों की टिकट काट दी गई। इसके अलावा टिकट मांग रहे कई पुराने कार्यकर्ताओं की जगह दूसरे लोगों को टिकट दे दी गई। इसका विरोध हुआ। सोमवार को नामांकन के दिन टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता बागी हो गए। अनेक निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गए हैं।
बाग फरजाना से संजय राय पिछली बार पार्षद थे। संजय राय जनता के बीच काफी लोकप्रिय भी रहे। इस बार उन्होंने टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट कर दूसरे वार्ड से पार्षद शरद चौहान को बाग फरजाना से टिकट दे दिया। संजय राय ने पार्टी पदाधिकारियों से अपनी आपत्ति जताई, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में सोमवार को संजय राय ने निर्दलीय ही पर्चा दाखिल कर दिया।
दयालबाग के वार्ड 62 में भी बगावत हुई है। यहां से भाजपा के दयालबाग मंडल के अध्यक्ष भरत शर्मा ने टिकट के लिए दावेदारी की थी। जब लिस्ट आई तो भरत शर्मा का नाम नहीं था। उनकी जगह पर राजेश रावत को प्रत्याशी बना दिया गया। टिकट न मिलने पर भरत शर्मा ने निर्दलीय पर्चा भरा है।
वार्ड 55 शाहदरा में भी भाजपा प्रत्याशी को विरोधी पार्टी के साथ अपने ही साथी से चुनौती मिलेगी। यहां से पार्टी ने विजय वर्मा को टिकट दिया है। हालांकि विजय वर्मा को भी बी-फॉर्म लेने के लिए आंसू बहाने और आत्मदाह की धमकी देनी पड़ी।
विजय वर्मा को टिकट मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता गजेंद्र वर्मा ने निर्दलीय पर्चा भरा है। गजेंद्र वर्मा को पिछली बार भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। तब भी वो निर्दलीय उतरे थे। उनके निर्दलीय उतरने से भाजपा को नुकसान हुआ था।
इन तीन वार्ड के अलावा कई वार्ड ऐसे हैं, जहां पर पार्टी कार्यकर्ता ने अपने परिजनों को मैदान में उतारा है। इनके उतरने से भाजपा प्रत्याशियों को नुकसान होगा। ऐसे में विरोधियों की स्थिति मजबूत होती दिख रही है।
__x____x____x____
भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश मौर्य पेट्रोल लेकर धरने पर बैठीं 
इससे पहले आज सोमवार को ही वार्ड नंबर 25 गढ़ी भदोरिया से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश मौर्य ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर पेट्रोल लेकर धरने पर बैठ गई थीं।  मिथिलेश मौर्य ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने लखनऊ से उनका नाम लिस्ट में शामिल किया है. सभी अखबारों में उनका नाम प्रकाशित है. लिस्ट में नाम है. लेकिन नाम प्रकाशित होने के बावजूद भी बी फॉर्म पार्टी कार्यालय से नहीं दिया जा रहा है। मिथिलेश मौर्य के पुत्र गोगा मौर्या ने बताया कि वह देर रात तक ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर अधिकारियों के संपर्क में थे। भाजपा के पदाधिकारी आश्वासन दे रहे थे कि सुबह तक आपको बी फॉर्म दे दिया जाएगा। दोपहर हो जाने के बाद भी बी-फॉर्म नहीं दिया गया। मिथिलेश और उनके बेटे गोगा मौर्या का आरोप है कि शीर्ष नेतृत्व में कुछ जयचंद्र शामिल हो गए हैं ,जो अपने चाहने वालों को टिकट देना चाहते हैं। 
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments