खबरें आगरा की.......
आगरा, 17 अप्रैल। रेस्पेक्ट ऐज इंटरनेशनल (वृद्धजन सम्मान समिति अंतर्राष्ट्रीय) के 60वें वार्षिकोत्सव पर अंतरराष्ट्रीय वसुंधरा रत्न अलंकरण समारोह व विद्वत गोष्ठी का आयोजन बुधवार 26 अप्रैल को वृंदावन में किया जायेगा। इस अवसर पर दो प्रबुद्ध संतों को वसुंधरा रत्न सम्मान से अलंकृत किया जाएगा जिसके अंतर्गत 21,01,000 रुपये की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया जाएगा।
विचार गोष्ठी में वर्तमान काल खंड में हमारे समाज एवं परिवारों में हो रहे विघटन के प्रमुख कारणों पर चिंतन एवं मनन होगा। समाज के विशिष्ट जन इस सभा में अपने विचार उदगार एवं उद्बोधन करेंगे। सोमवार को एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी संस्था के संस्थापक डॉ गिरीश चंद्र गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ वी डी अग्रवाल, उपाध्यक्ष कर्नल नायडू, प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गोयल, निदेशक दीपक, प्रहलाद अग्रवाल आदि ने दी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आधुनिक कहे जाने वाले बच्चे विवाह के कुछ समय पश्चात ही अपने वृद्ध माता-पिता को वृद्ध आश्रम की ओर भेज रहे हैं जिससे समाज में वरिष्ठ जनों का अपमान तो हो ही रहा है परंतु युवा पीढ़ी अपने दायित्व से विमुख हो रही है और वरिष्ठ जनों के अनुभव, ज्ञान एवं प्रेम से भी वंचित हो रही है। इस हेतु यह आवश्यक है की समाज में प्रभावशाली वर्ग इस विषय पर मुखर होकर कार्य करें एवं इन विसंगतियों पर अंकुश लगाएं।
_____________________
आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग ने विश्व धरोहर दिवस पर जिले के सभी स्मारकों में विजिटर की एंट्री फ्री करने के निर्देश दिए हैं। विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल को है। मंगलवार को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारक में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी।
एएसआई आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि, हर साल धरोहर सहेजने और नई पीढ़ी की विरासत बचाने का संदेश देने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस दिन सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी। इसके साथ ही बच्चों को स्मारकों के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर भी लगाए जाएंगे, जिसके जरिए पर्यटकों से अपील है कि वे स्मारकों को खुरचें नहीं, स्मारकों पर नाम भी न लिखें। स्मारकों के पत्थरों को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाएं।
_________________________________
आगरा। शितो रियू कराटे बैल्ट परीक्षा का आयोजन सेंट क्लेयर्स स्कूल में संपन्न हुआ। परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहे।
ग्रीन बैल्ट विजेता: प्रियांशी सिंह गोयल। ऑरेंज बैल्ट विजेता: ऋषभ गुरनानी और कौटिल्या राज। यलो सीनियर बैल्ट विजेता: दक्ष सिंह, शर्मिष्ठा भटनागर, अरनव सिंह, वैभव शाक्या, मृदु काला, अदविता शंकवार, मायरा कतारमल, विनीत गुप्ता और काशविनी सिंह। यलो बैल्ट विजेता: विराज यादव, काव्यांश शर्मा, सुदर्शित कुशवाह, श्रेयांश सुटैल और अरुणांश गहलोत। एग्जामिनर पैनल में माइकल ली, मोहम्मद सलीम, अशोक दर्दा और जमुना थे। विजेता छात्रों को प्रिंसिपल फादर भास्कर और सिस्टर एनी ने बैल्ट और सर्टिफिकेट वितरित किए।
_______________________
आगरा। विश्व साहित्य ट्रस्ट भारत के तत्वाधान में यूथ हॉस्टल में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. पंकज महेन्द्रू ने कवियों को सराहा। संचालन नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’ और निशिराज ने किया।
कवि सम्मेलन में डॉ. राजेन्द्र मिलन, आचार्य यादराम सिंह वर्मा ‘कविकिंकर’, राजकुमार रंजन, रघुवर आनंद, पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. सतीश चतुर्वेदी शांकुतल, प्रो. हरी सिंह कुशवाह, डॉ. शशि गुप्ता, हरिओम सिंह विमल, इंदल सिंह इंद्र, संजय गुप्त, निर्दोष कुमार प्रेमी, प्रेम शाक्य, रजिया बेगम, रियाज इटावी, विनय बंसल, मंजू यादव, डॉ. आलोक अश्रु आदि ने काव्य पाठ किया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments