छीपीटोला के केमिकल गोदाम में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घण्टे में पाया काबू
आगरा, 11 अप्रैल। थाना रकाबगंज क्षेत्र में छीपीटोला सब्जी मंडी के पास केमिकल गोदाम में आज मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई। गोदाम में केमिकल के कई ड्रम रखे थे। ड्रमों में आग लगने पर तेज विस्फोट हुए। इससे मकान की दीवार फट गई। सड़क पर सब्जी की फड़ और ठेल लगाने वालों में भगदड़ मच गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
छीपीटोला एसबीआई बैंक के पास सब्जी मंडी में नगर निगम का पुराना कार्यालय है। अब ये संपत्ति विनोद जरारी नाम के व्यक्ति बताई जाती है। इस भवन में नीचे राजेश निवासी मधुनगर देवरी रोड की केमिकल की दुकान हैं, जबकि ऊपरी मंजिल पर उसने गोदाम बना रखा है। लोगों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे केमिकल गोदाम में अचानक आग लग गई। लोगों ने ऊपरी मंजिल से धुआं उठता देखा। अचानक ही आग की लपटें उठनी लगीं। इससे सब्जी मंडी में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों के बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। थोड़ी देर में मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं।
सीएफओ डीके सिंह ने बताया कि केमिकल गोदाम में 200 लीटर के केमिकल से भरे कई ड्रम रखे थे। आग लगने पर ड्रमों में तेज विस्फोट हुआ। विस्फोट इतनी तेज हुए कि मकान की दीवार फट गई। मलबा दूर जाकर गिरा। धमाके के साथ केमिकल भी सड़क पर बह गया। जहां पर लोग खडे़ थे वहां पर केमिकल पहुंचने से अचानक आग की लपटें वहां तक पहुंच गई। सड़क पर आग की लपटें उठने से लोगों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को बुझा दिया।
__________________________
Post a Comment
0 Comments