खबरें आगरा की.......

चैंबर सदस्यों की समस्याएं दूर करेंगे एडिशनल पुलिस कमिश्नर
आगरा, 10 अप्रैल। एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी अगले सप्ताह नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स से जुड़े उद्यमियों और व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं जानेंगे और हर संभव हल का प्रयास करेंगे।
एसीपी चौधरी ने यह आश्वासन आज उनसे मिले चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल व अन्य प्रतिनिधियों को दिया। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अवगत कराया कि नेशनल चैम्बर से जुड़े उद्यमियों/व्यापारियों के साथ कुछ समस्याएं आ रही हैं। अतः चैम्बर के सदस्यों के साथ बैठक कर उनका समाधान करें। चौधरी ने चैम्बर के सदस्यों के साथ अगले सप्ताह बैठक करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल एवं कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंघल भी शामिल थे।
चैम्बर अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि पुलिस से सम्बन्धित मुद्दे चैम्बर को शीघ्र भेजें, ताकि उन्हें प्रतिवेदन में सम्मलित किया जा सके।
___________________________
यमुना नदी की दुर्दशा दूर न होने तक नंगे पैर संन्यासी रहेंगे आईएमए के पूर्व अध्यक्ष
आगरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि यमुना की दुर्दशा दूर कराने के लिए उन्होंने पिछले एक वर्ष से संन्यास ले लिया है और नंगे पैर चलने का प्रण ले लिया है। वे तब तक संन्यासी वाले गेरुए वस्त्र में रहेंगे जब तक आगरा में यमुना नदी की दुर्दशा दूर नहीं हो जाएगी।
यह बात उन्होंने यमुना व्यू पॉइंट पार्क पर रिवर कनेक्ट अभियान के वार्षिक स्थापना दिवस में कही। स्थापना दिवस यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के बाद आरती स्थल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ताओं ने यमुना नदी की दुर्दशा को दूर करने के सन्दर्भ में विचार व्यक्त किए। रिवर कनेक्ट अभियान के प्रमुख व वरिष्ठ पत्रकार बृज खण्डेलवाल ने कहा कि सितंबर 2017 में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रबर चेक डैम बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इस सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की गम्भीरता नहीं दिखाई गई है। यमुना नदी में गंदगी का आलम वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश की सरकार बनने के समय भी था और एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट जनादेश के प्राप्त होने के बाद भी है। 
_________________________
जीआरपी आगरा कैण्ट पर पकड़े दो शातिर चोर
आगरा। जीआरपी आगरा कैंट ने आज सोमवार को दो शातिर चोरों मनीष ठाकुर उर्फ मोहर सिंह उर्फ मनी व अजय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक सोने की चैन मय पेण्डल और तीन एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए।
पकड़े गए अभियुक्तों में मनीष (23) पुत्र ईश्वरी प्रसाद पूजा विहार कालोनी, थाना हाईवे जनपद मथुरा का और अजय (21) पुत्र स्व. मानसिंह नगला प्यारे थाना सदर जनपद आगरा का निवासी है। पूछताछ करने पर अभियुक्त गण ने बताया कि वे चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों व आसपास के इलाकों में चोरी करते हैं। चोरी किये हुए मोबाइल फोन, कीमती सामान आदि को कम पैसों में आने जाने वाले लोगों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते हैं।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments