सात साल से डिंपल यादव की टीम में शामिल हैं जूही प्रकाश

आगरा, 16 अप्रैल। समाजवादी पार्टी ने शनिवार को टिकट बदलते हुए जिस जूही प्रकाश को आगरा से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है, वह पिछले सात साल से सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की टीम में जुड़ी हुई हैं। 
शाहगंज निवासी 31 साल की जूही ने एमबीए किया है। वह अपने भाइयों के साथ संयुक्त परिवार में रहती हैं। वर्ष 2013 में मां और वर्ष 2020 में उनके पिता की कैंसर से मौत हो चुकी है। जूही 2016 से समाजवादी पार्टी में सक्रिय है। जूही के नाम से पहले समाजवादी पार्टी ने ललिता जाटव का नाम घोषित किया था। मगर कुछ ही घंटों बाद रात करीब 10 बजे दूसरी सूची जारी की गई।
जूही प्रकाश समाजवादी पार्टी के अंबेडकर वाहिनी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव रही है। 2017 में जूही ने पार्षद का चुनाव भी लड़ा था। नोटबंदी के दौरान जूही सुर्खियों में आई थी। अपने पिता के इलाज के लिए उसे बैंक की लाइन में लगना पड़ा था। जिसके बाद जूही ने एक ट्वीट किया था। जो वायरल हो गया, ट्वीट वायरल होने के बाद जूही के पिता का अखिलेश यादव में इलाज कराया था।
_______________
कांग्रेस ने लता कुमारी को दी टिकट
इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपना मेयर प्रत्याशी घोषित करते हुए लता कुमारी को आगरा से महापौर का टिकिट दिया है। साथ ही फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, मथुरा, बरेली के भी प्रत्याशी भी कांग्रेस ने घोषित कर दिए हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments