प्रमुख खबरें आगरा की.......
आगरा, 05 नवम्बर। धनौली के निखिल विहार फेज 1 में रहने वाले एक परिवार को शादी समारोह में जाना भारी पड़ गया। चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बना लिया। ताले चटकाकर सोने व चांदी के आभूषण समेत 20,000 रुपये पार कर ले गए।
धनौली के निखिल विहार फेज 1 निवासी इसहाक उसमानी चार पहिया वाहन चालक है। इसहाक ने बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी बच्चों के साथ अछनेरा में एक शादी समारोह में गई थी। वह भी घर में ताला लगाकर खेरिया मोड़ आ गए। शनिवार सुबह घर पहुंचे तो मकान के मुख्य दरवाजे का ताला चटका हुआ था। यह देख उनके होश उड़ गए। वे अंदर घुसे। सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में पुलिस आ गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि चोर 20,000 नकद और 30,000 के आभूषण पार कर ले गए हैं। उन्होंने मौके पर ही पुलिस को तहरीर लिखकर दे दी।
------------
आगरा। थाना सिकंदरा के अंतर्गत हाईवे गुरु का ताल पर आज शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित कार पेठे की दुकान में घुस गई। भीषण दुर्घटना में कार और काउंटर के परखच्चे उड़ गए। दुकान पर बैठे कर्मचारी की मौके पर मृत्यु हो गई। कार चालक भी घायल हो गया। दुर्घटना के चलते हाईवे पर करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
घटना शनिवार की तड़के 4:30 बजे की बताई गई है। गुरु का ताल स्थित बाजार के सामने रामबाग निवासी दीपक कठेरिया की पेठे की दुकान है। दीपक ने बताया कि दुकान दो महीने पहले ही खोली है। उसके काउंटर पर कर्मचारी 48 वर्षीय कोमल अग्रवाल बैठे थे। इसी दौरान खंदारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार हाईवे से उतरकर फुटपाथ पार करती हुई उनकी दुकान में घुस गई। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि वहां रखा भारी काउंटर खिसककर बराबर वाली दुकान पर पहुंच गया।
काउंटर पर बैठे कर्मचारी कोमल अग्रवाल निवासी कटरा वजीर खां रामबाग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। चालक कार में फंस गया। आसपास की दुकानों के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। उसने क्रेन की मदद से कार को हटाया। कार दुकान के अंदर तक घुसने से वह पूरी तरह तहस-नहस हो गई थी। पुलिस ने चालक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। कार का नंबर आगरा का है। आसपास की दुकानों के कर्मचारियों का मानना है कि दुर्घटना कार चालक को झपकी आने के चलते हुई।
________________
आगरा। राजस्थान सीमा पर चंबल के बीहड़ाें में डकैताें के गिराेह पनप रहे हैं। कुछ समय पहले आगरा पुलिस ने कुख्यात बदन सिंह को मार गिराया था। अब यहां डकैत केशव गुर्जर का आतंक बढ़ चुका है। शुक्रवार देर रात बीहड़ में कॉम्बिंग को निकली पुलिस टीम की डकैत से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस और डकैताें के बीच करीब 190 राउंड फायर हुए। बीहड़ में अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत भाग निकले। वहीं इनकाे जंगल और अलग अलग राज्याें की सीमा का लाभ भी मिलता है। रातभर पुलिस बीहड़ में खाेजबीन करती रही लेकिन सुराग नहीं लगा। बता दें, डकैत केशव गुर्जर पर 1.15 लाख रुपये का इनाम घाेषित है।
करीब दो घंटे तक डकैत पुलिस के साथ लुकाछुपी का खेल खेलते रहे। इस दौरान दोनों तरफ से करीब दनादन गोलियां चलती रहीं। बीहड़ के घने जंगल का लाभ उठाकर डकैत केशव गुर्जर अपने साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस को डकैत गिरोह के मध्य प्रदेश की सीमा में फरार होने की संभावना लग रही है। कुख्यात डकैत केशव गुर्जर विगत लंबे समय से धौलपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। डकैत के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, नकबजनी, रंगदारी जैसे चार दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
__________________
आगरा। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे आधार नंबर एकत्र करने में लापरवाही पर खेरागढ़ विधानसभा के 25 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
उपजिलाधिकारी खेरागढ़ अनिल कुमार सिंह ने अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाताओं के आधार नंबर लिए जा रहे हैं। खेरागढ़ विधानसभा की समीक्षा करने पर पाया गया कि तहसील में अभी 59 प्रतिशत कार्य ही हुआ है। कुल 356 बीएलओ में से 25 बीएलओ का कार्य अत्यंत खराब पाया गया। अत: इनका वेतन रोकने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी अनिल कुमार द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे सभी सुपरवाइजर को भी चेतावनी दी गई है कि यदि इस कार्य में तत्काल प्रगति नहीं लाई गयी तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
________________
आगरा। अंग्रेजी शासनकाल में 1894 में बने कारावास अधिनियम को 128 वर्ष बाद सजा ए कालापानी और कोड़े मारने से मुक्ति मिल गई है। जेल मैनुअल 2022 में इन दोनों सजाओं को हटा दिया गया है। जेल में चेन हथकड़ी की व्यवस्था को भी समाप्त किया गया है। बंदियों से मुलाकात की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। परिवारीजन अब शनिवार को बंदियों से मुलाकात कर सकेंगे, रविवार को अवकाश रहेगा। नए मैनुअल में एक से 357 प्रस्तर हैं, जिनमें नए नियमों की व्याख्या की गई है।
नए जेल मैनुअल की विशेषता ये है कि इसमें संशोधन नहीं किया गया है। नए सिरे से लिखा गया है, पुराने मैनुअल के प्राविधानों को इसमें शामिल कर लिया गया है। जैसे जेल खुलने का समय सूर्योदय और बंद होने का सूर्योदय रखा गया है। रक्षाबंधन और भाई-दूज पर मुलाकात की व्यवस्था अंतरिम होती थी। नए मैनुअल में इसके लिए स्थाई व्यवस्था की गई है।
--------
आगरा। दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा एक तक के 90 छात्रों के लिए जिले के ऐतिहासिक स्मारक सिकंदरा और गुरु का ताल के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया l
भ्रमण की समस्त जिम्मेदारी का नरेंद्र कुशवाह और गौरी पचौरी ने संभाली। बच्चों ने ऐतिहासिक इमारतों को देखा और उद्यान में अपने मनपसंद खेल खेले।
______________
Post a Comment
0 Comments