भुट्टो के यहां भी वैभव प्रदर्शन बना आयकर छापे का कारण!
आगरा, 06 नवम्बर। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक मीट कारोबारी जुल्फिकार अहमद भुट्टो के यहां शनिवार की सुबह से शुरू हुए आयकर विभाग के सर्च आपरेशन के पीछे भी उनके द्वारा हाल ही किए गए वैभव प्रदर्शन का कनेक्शन सामने आ रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही दयालबाग स्थित घी कारोबार से जुड़े तपन ग्रुप पर मारे गए आयकर छापे में भी वैभव प्रदर्शन कारण बना था। तपन ग्रुप के संचालक जनकपुरी महोत्सव में बड़ा खर्चा करके चर्चा में आए थे।
पूर्व विधायक भुट्टो ने दो हफ्ते पहले ही अपनी बेटी की शादी की थी, जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च कर करीब बीस हजार लोगों के लिए शाही दावत का इंतजाम किया था। इस शादी के बाद से वह अधिक चर्चा में आ गए थे। भुट्टो मीट के बड़े कारोबारी हैं, उनकी कई फैक्ट्रियां और स्लॉटर हाउस हैं। भुट्टो का कारोबार यूपी के कई जिलों तक फैला है। इसके अलावा शूज और अन्य कारोबार की छोटी, बड़ी 17 से 18 फैक्ट्रियां हैं। बताया जाता है कि भुट्टो यूपी के टॉप फाइव बिजनेसमैन में शामिल हैं।
आयकर विभाग ने उनके विभव नगर स्थित निवास के अलावा ताजगंज, शहीद नगर, विभव नगर, मलको गली, छलेसर और उन्नाव समेत कई ठिकानों पर रेड की।
भुट्टो ने अपनी बेटी की शादी दो सप्ताह पहले की है, जिसमें करीब 20 हजार लोगों की शाही दावत दी गई थी। करोड़ों की गाड़ियां, कैश और ज्वैलरी भी दी गई थी। इस शादी के चर्चे शहर भर में हैं।
जुल्फिकार अहमद भुट्टो ने मीट के कारोबार में तेजी से ग्रोथ की है। बसपा की सरकार में भुट्टो की तूती बोलती थी। बसपा प्रमुख मायावती के करीबियों में भुट्टो का नाम शामिल था। छलेसर हाउस में बने स्लॉटर हाउस के बाद भुट्टो ने अलीगढ़ में मीट का बड़ा प्लांट खोला, लेकिन फिलहाल वह बंद पड़ा है। भुट्टो ने अपना बिजनेस ग्रुप पिता के नाम पर बनाया है, उनके पिता हाजी मोहम्मद आशिक है। इसी की शॉर्ट फॉर्म एचएमए के नाम से भुट्टो का बिजनेस चलता है।
डेयरी उत्पाद कारोबारी के यहां आयकर नहीं सीजीएसटी सर्वे
इस बीच जानकारी मिली है कि शहर में एक दिन पहले शुक्रवार को डेयरी उत्पादों से जुड़े बड़े कारोबारी के यहां दिल्ली की आयकर टीम ने नहीं बल्कि केन्द्रीय जीएसटी विभाग की विशेष शाखा ने सर्वे किया था। सीजीएसटी का एक कार्यालय संजय प्लेस में है, जबकि आवास विकास कालोनी में करकुंज चौराहे के निकट विशेष जांच विभाग का कार्यालय है। इस कार्यालय को सीबीआई और ईडी की तरह देश भर में कहीं भी एक्शन लेने की शक्तियां प्राप्त हैं। डेयरी उत्पाद कारोबारी के यहां इसी विभाग की टीम ने सर्वे किया।
_________________
Post a Comment
0 Comments