News At A Glance

27 को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी
आगरा, 15 जून। बैंकिंग उद्योग की नौ प्रमुख यूनियन के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के आव्हान पर 27 जून को सभी बैंककर्मी देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे।
हड़ताल के लिए समर्थन जुटाने को आज सायंकाल बैंक ऑफ बड़ौदा की संजय प्लेस शाखा के बाहर राष्ट्रीयकृत बैंक शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। संयोजक गजेंद्र सिंह के अनुसार, बैंककर्मियों की प्रमुख मांगों में 11वें वेतन समझौते की लम्बित मांगोँ को पूरा किया जाना, पांच दिवसीय बैंकिंग, शनिवार एवं रविवार को अवकाश, पेंशन का अद्यतीकरण, नई पेंशन को बंद कर पुरानी पेंशन बहाली, केथोलिक सिरियन बैंक,नडीवीबी बैंक में 11 वाँ वेतन समझौता लागू करना शामिल हैं।
प्रदर्शन करने वालों में संयोजक गजेन्द्र सिंह, महेंद्र चावला, मनीष कुमार, सुरेश बाबू, विक्रम सिंह, सुनील कुमार आदि शामिल थे। शैलेंद्र झा ने 24 जून को भी प्रदर्शन व 27 जून की हड़ताल के बारे में अवगत कराया।
----------------------------

पिता की डांट से घर छोड़ गया किशाेर दोस्त समेत मिला
आगरा। शाहगंज इलाके से गायब हुए किशोर और बालक आज दोपहर बरामद कर लिये गए। दोनों को पुलिस ने खेरिया मोड़ से बरामद किया।
दोनों ने रात इधर-उधर गुजारी थी। रात भर तलाश करने के बाद भी सुराग नहीं लगने पर परिवारीजनों ने चाइल्ड लाइन और पुलिस को सूचना दी थी। किशोर पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकला था। उसके साथ 12 वर्षीय मित्र भी चला गया।
शाहगंज क्षेत्र के सराय ख्वाजा निवासी 14 वर्षीय अभय के पिता बाल किशन बिजली मिस्त्री हैं। चाइल्ड लाइन के नरेंद्र परिहार ने बताया कि अभय रोज शाम को कुछ घंटे के लिए खेलने जाता था। मंगलवार की शाम को वह कई घंटे बाद घर लौटा। जिस पर पिता ने उसे डांट लगा दी। जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गया। अभय के साथ बस्ती में रहना वाला उसका मित्र 12 वर्षीय आयुष भी चला गया।
अभय देर शाम तक नहीं आया तो तलाश शुरू की गई। दोनों के परिवारीजन उन्हें पूरी रात तलाशते रहे। आज सुबह पुलिस और चाइल्ड लाइन को उनके गायब होने की जानकारी दी गई। दोनों की तलाश की जा रही थी जिसमें पुलिस को दोपहर होने तक सफलता मिल गयी।
----------------------------
छावनी परिषद के अध्यक्ष को विदाई 
आगरा। छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीके सिंह का स्थानांतरण हो गया है। उनको विदाई देने के लिए छावनी परिषद कार्यालय पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
ब्रिगेडियर पीके सिंह को विदाई देने के लिए छावनी परिषद के सभी अधिकारी व  कर्मचारी, सदर बाजार मार्केट के पदाधिकारी एवं विधायक जी एस धर्मेश उनके कार्यालय पहुँचे। ब्रिगेडियर पीके सिंह के साथ नवागत ब्रिगेडियर रजनीश मोहन भी मौजूद रहे। हालांकि अभी उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण नहीं किया लेकिन ब्रिगेडियर पीके सिंह की विदाई समारोह में शामिल होकर उन्हें बधाई जरूर दी। विधायक जी एस धर्मेश ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान ब्रिगेडियर पीके सिंह ने अपने इस कार्यालय के अनुभव भी साझा किए। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में छावनी क्षेत्र के सभी क्षेत्र में विकास कार्य कराया गया। उनकी उपलब्धि के रूप में छावनी अस्पताल है। इसका निर्माण नौ करोड़ से अधिक की लागत से कराया गया, साथ ही छावनी परिषद की जनता को उसका लाभ मिल सके इसीलिए पीपीपी मॉडल के तहत व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई गई हैं। आज क्षेत्रीय लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिल रही हैं। ब्रिगेडियर पीके सिंह का कोलकाता स्थानांतरण हुआ है। 
----------------------------
बाजारों में पार्किंग स्थल सुझाये, सुबह नगर आयुक्त करेंगे दौरा
आगरा। व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल टी एन अग्रवाल के नेतृत्व में नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे से नगर निगम में उनके कार्यालय पर मिला और उन्हें बाजारों में पार्किंग स्थलों के बारे में सुझाव दिये। गुरुवार की सुबह सात बजे आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारी और नगर आयुक्त पार्किंग के लिये सुझाये गये स्थलों का निरीक्षण करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने ताजगंज श्मशान घाट के विद्युत शवदाह गृह से लेकर लकड़ी वाले शव-दाह गृह तक दोनों और वृक्षारोपण व पौधों को लगाने का प्रस्ताव दिया। जिसका रखरखाव क्षेत्र बजाजा करा करेगी। 21 जून को योग दिवस के लिये शहर के प्रमुख पांच पार्कों में एलईडी लगवाने का प्रस्ताव दिया।
नगर आयुक्त ने कहा कि वे सभी पार्कों में योगाभ्यास के लिये योगाचार्य लगाने को तैयार हैं जो जनता को निःशुल्क योगा करायें। उनको जो भी मानदेय देना होगा नगर निगम देगा।
प्रतिनिधिमंडल में जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल,  अशोक मंगवानी, सुरेश बरेजा, ताराचंद गोयल, राजेश अग्रवाल, तरुन सिंह, मनीष अग्रवाल, लव पुरसनानी व क्षेत्र बजाजा के महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रिषी मित्तल आदि उपस्थित रहे
---------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments