रोडवेज बस की स्टियरिंग फेल, बड़ा हादसा टला


चालक ने होशियारी से हादसे को टाला, वरना तीस फुट नीचे गिरती बस
आगरा, 16 जून। आगरा से तांतपुर की ओर जा रही ईदगाह डिपो की रोडवेज बस की बीती रात स्टेयरिंग फेल हो गई। बस चालक ने अपनी सूझबूझ से 45 मुसाफिरों की जान बचा ली। यह हादसा खेरिया पुल पर हुआ। स्टियरिंग फेल होने पर मुसाफिरों में दशहत फैल गई। 
चालक होशियारी दिखाकर बस को नहीं रोकता तो वह सवारियों को लेकर पुल से 30 फीट नीचे गिरती, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। बस से उतरने के बाद सवारियां काफी देर तक दहशत में रहीं।
बस को चालक लियाकत अली तांतपुर लेकर जा रहा था। बस में 45 लोग मौजूद थे। खेरिया पुल पर पहुंचते ही अचानक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई। वह पुल पर लहराने लगी। इस दौरान चालक लियाकत अली ने समझदारी के साथ बस का इंजन बंद कर दिया। इसके बाद ब्रेक का इस्तेमाल कर बस को तिरछा कर उसका पहिया पुल पर बनी नाली में फंसा दिया। बस के पहिए जाम होने से वह रुक गई। बस के रुकते सवारियों को बाहर निकाला गया। उन्हें दूसरी बस से भेजने की व्यवस्था की गई। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments