खबरें खेल जगत की

शहान अली मोहसिन राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित 
आगरा, 15 जून। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके नगर के मोटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी शहान अली मोहसिन को फ़ेडरेशन ओफ़ मोटरस्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया है। 
शहान को यह सम्मान आज चेन्नई में फेडरेशन द्वारा आयोजित वार्षिक अवार्ड्स समारोह में दिया गया।
शहान को यह अवार्ड एमआरएफ 1600 फार्मूला कार 2021 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने पर दिया गया। इसी वर्ष फ़रवरी में सम्पन्न हुई एमआरएफ 1600 फार्मूला कार की राष्ट्रीयचैंपियनशिप में शहान ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके राष्ट्रीय ख़िताब अपने नाम किया था। यह शहान का पांचवां राष्ट्रीय ख़िताब था। इससे पहले शहान चार बार राष्ट्रीय कार्टिंग चैंपियन और एक बार एशियाई चैंपियन रह चुके हैं।
शहान अपने 12th के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने के बाद से पूरी तरह 2022 की राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियनशिप की तैयारी में जुट गए हैं। इस वर्ष शहान एमआरएफ फार्मूला 2000 की राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अलावा भारतीय एफआईए फार्मूला-4 चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
----------------------------

ईस्ट जोन सलेक्शन बैडमिंटन टूर्नामेंट 30 से
आगरा। जिला बैडमिंटन संघ द्वारा विजय शर्मा मेमोरियल ईस्ट जोन सलेक्शन टूर्नामेंट का आयोजन 30 जून से 3 जुलाई तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में करने जा रहा है। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। अंडर-19 और ओपन वर्ग में महिला पुरुष युगल खिलाड़ियों का प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश की टीम में चयन होगा जो नेशनल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। टूर्नामेंट में एक लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप रखी गई है।
यह जानकारी टूर्नामेंट की आयोजन समिति की अध्यक्ष बीना लवानिया ने दी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि बैडमिंटन कोर्ट में नई फ्लोरिंग बिछाई जा रही है।
 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments