पेट्रोल 9.50 रु. डीजल 7 रु. सस्ता, केंद्र ने उत्पाद शुल्क घटाया, ट्रांसपोर्टरों ने जताई खुशी
अब राज्य सरकारें भी घटायें वैट, जीएसटी में शामिल करने की मांग
नई दिल्ली/आगरा, 21 मई। महंगाई के मसले पर चौतरफा घिरी केंद्र सरकार ने आज उत्पाद शुल्क कटौती करने का फैसला किया। आगरा में ट्रांसपोर्ट चैम्बर से जुड़े व्यापारियों की बैठक में सरकार के फैसले पर ख़ुशी जाहिर की गई।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर सात रुपये उत्पाद शुल्क घटाया जाएगा। इससे पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल सात रुपये सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार का यह फैसला आज आधी रात से ही लागू हो जाएगा।
सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब एक लाख करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा। पिछले दिनों पीएम मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी। वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर इस साल 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। एक परिवार को साल में 12 सिलेंडर मिलेंगे। इसका फायदा नौ करोड़ परिवारों को मिलेगा।
आगरा में ट्रांसपोर्ट चैम्बर की कैंप कार्यालय सेवला पर हुई बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने केंद्र सरकार के फैसले पर प्रसन्नता जताई। अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब प्रदेश सरकारों की भी अपने राज्यों में वैट की दरों को घटाकर राहत देनी चाहिए, ताकि महंगाई से आमजन को राहत मिल सके।
बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करना चाहिए। बैठक में अशोक बंसल, गिरीश अग्रवाल, गोबिंद बिंदल, मुकेश शर्मा, डीडी मित्तल, बॉबी मित्तल आदि मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments