खबरें आगरा की-2.......... News At A Glance-2

ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से युवक की मौत
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत नुनिहाई में स्थित अतुल फैक्ट्री में आज सुबह ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर उतारते समय एक सिलेंडर के फट जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये। 
हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ। ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी गाड़ी को जब फैक्ट्री के अंदर उतारा जा रहा था, उसी समय गाड़ी में रखा एक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के बाद रूपेश पुत्र छोटेलाल उम्र 28 वर्ष निवासी बांस गोदाम की मौत हो गई। मृतक फैक्ट्री के बराबर कारखाने के गेट पर पड़ी चंबल सेंड को बाल्टी से भरकर अंदर स्थित टब में डाल रहा था,  तभी सिलेंडर फटने की चपेट में आ गया।
रुपेश के निकट खड़ा हर्ष पुत्र धर्मेंद्र भी घायल हो गया। साथ में एक अन्य श्रमिक भी बुरी तरीके से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर आ गए। उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना का पता लगते ही श्रमिकों के परिवारीजन अतुल फैक्ट्री में पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस जांच में जुटी है।
------------------------------
दस लाख के केबल बंडल चुरा ले गए चोर
आगरा। थाना सदर क्षेत्र के मधु नगर चौराहे से लेकर बुन्दुकटरा चौराहे के बीच चोर सड़क किनारे केबल  कार्य के लिए रखें दो बंडलों को उठाकर ले गए। यह चोरी 15 मई की रात की बताई जाती है। चोरी गये माल की कीमत दस लाख रुपये है। पीड़ित को इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कोई उचित एक्शन नहीं लिया।
चंडीगढ़ के रहने वाले एमईएस कांट्रैक्टर जीवन मित्तल को छावनी क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबल डालने का कॉन्ट्रैक्ट मिला था। कांट्रेक्टर ने कार्य शुरू कर दिया। इस कार्य के लिए उसने लगभग पांच टन की दो केबल के बंडल सड़क किनारे उतरवा दिए थे। दो-तीन दिनों तक बंडल सड़क किनारे रखे रहे। लेकिन 15 तारीख की रात को चोर दोनों बंडल उठाकर फरार हो गए।
स्थानीय थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने हार नहीं मानी। पीड़ित और उसके पुत्र दोनों ने मधु नगर चौराहे से लेकर रोहता तक दुकानदारों के सीसीटीवी चेक किए। कुछ दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोर क्रेन लेकर आए थे। क्रेन के माध्यम से बंडल को उठाया, डीसीएम में रखा और वहां से रवाना हो गए। पीड़ित ने ऐसे कई दुकानदारों से सीसीटीवी फुटेज लिए हैं। अब वह इन सारे फुटेजों को लेकर एसएसपी से मुलाकात करने की बात कह रहे हैं।
------------------
भाजपाजनों ने घेरा एत्मादपुर थाना, कार्यकर्ता से मारपीट का आरोप
आगरा। एक कार्यकर्ता को पीटे जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने एत्मादपुर थाने का घेराव किया। बाद में विधायक के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शांत हुए।
एत्मादपुर थाना क्षेत्र निवासी भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष भोला त्यागी का कहना है कि वे अपने भाई से संबंधित एक शिकायत के मामले में जानकारी करने के लिए थाने गये थे। दरोगा सचिन जावला ने गालियां देते हुए उन्हें हवालात में बंद कर दिया और मारपीट की। इतना ही नहीं शांति भंग की धारा में भाजपा कार्यकर्ता भोला त्यागी को जेल भेज दिया।
इसकी जानकारी होने पर एत्मादपुर मंडल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह द्वारा फोन पर दरोगा पर कार्यवाही होने के आश्वासन के बाद भाजपाई शांत हुए।
---------------------------


चोरी हुए मोबाइल पुलिस ने फिर मालिकों को सौंपे
आगरा। नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज हरीपर्वत स्थित अपने कार्यालय पर पिछले दिनों चोरी हुए 51 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंप दिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस के खोया पाया सेल ने ट्रैक कर इन मोबाइल फोनों को खोज निकाला था। सभी  एंड्राइड मोबाइल फोन हैं जिनकी कीमत पांच हजार रुपये से अधिक बताई गई है।

------------------------------

आईपीएल सट्टेबाजी ने ली युवक की जान 
आगरा, 21 मई। आईपीएल क्रिकेट की सट्टेबाजी ने शहर में एक युवक की जान ले ली। बल्केश्वर में गंगेगौरी बाग स्थित आंनद विहार कॉलोनी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। 
बताया जाता है कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने सट्टेबाजी के गोरखधंधे में फंसाने वाले युवकों के नाम लिखे हैं। थाना कमलानगर पुलिस के हाथ सुसाइड नोट लगा है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
----------------------------------
हरियाणा की टीम ने आगरा के डॉक्टर को लिंग परीक्षण करते पकड़ा
आगरा। हरियाणा पीसीपीएनडीटी की टीम ने स्थानीय टीम के साथ आज ट्रांस यमुना कालोनी में स्थित 
प्रिया हास्पिटल में छापा मारा और भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए संचालक डा. राजीव कुमार को पकड़ लिया। टीम को हास्पिटल से कन्या भ्रूण भी मिला।
पीसीपीएनडीटी प्रभारी डा. वीरेंद्र भारती ने बताया कि लिंग परीक्षण के लिए डमी गर्भवती को प्रिया हास्पिटल में भेजा गया था। डा. राजीव कुमार ने दस हजार रुपये लिए और परीक्षण के लिए तैयार हो गये। लिंग परीक्षण करते हुए डा. राजीव कुमार को पकड़ लिया गया। हास्पिटल में एक ​महिला मिली, ​उसका गर्भपात कराया गया है। एक कन्या भ्रूण भी मिला।
----------–-

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments