खबरें आगरा की-1......... News At A Glance-1
आगरा में दो साल बाद निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा
आगरा, 21 मई। शहर में इस बार दो साल श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी। यह रथयात्रा एक जुलाई को निकाली जाएगी।
इस्काॅन मन्दिर के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु ने आज एक पत्रकार वार्ता में बताया कि कोरोना काल में दो साल तक भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकली, लेकिन इस बार यह भव्य होगी। जगन्नाथ जी के रथ ताल ध्वज का निर्माण शुरू हो चुका है। यह चार रंगों हरा, काला, लाल और पीला के साथ ही विशेष साज-सज्जा में होगा। प्रबंध समिति के कांता प्रसाद अग्रवाल व राहुल बंसल ने बताया कि रथयात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
----------------------
आगरा। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और ताजनगरी के निवासी दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ एक जून को यहां सात फेरे लेंगे। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दीपक ने बीते साल दुबई में IPL मैच के दौरान गर्लफ्रेंड जया को रिंग पहनाकर प्रपोज किया था। इस पर जया ने हां बोल दिया था। दीपक की बहन मालती ने जया से उनकी मुलाकात करवाई थी।
मैच के वक्त चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ताली बजाकर दीपक को बधाई दी थी। जया दिल्ली के बाराखंभा की रहने वाली हैं। उनके परिवार में मां और भाई सिद्धार्थ हैं। सिद्धार्थ बिग बॉस-5 में आ चुके हैं। इसके अलावा MTV के फेमस शो स्पिल्ट्स विला में भी दिख चुके हैं। जया छोटी थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था। जया की मां ने ही होर्डिंग डिजाइन का बिजनेस संभाला और दोनों बच्चों की परवरिश की। जया MBA करने के बाद दिल्ली में एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल प्लेटफार्म हेड हैं।
--------------------
दीपक चाहर की बहन मालती की आ रही फिल्म "इश्क पश्मीना"
आगरा। चाहर परिवार की ओर से एक और अच्छी खबर है। क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और मॉडल मालती चाहर प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'इश्क पश्मीना' में अभिनेता भाविन भानुशाली के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
कृष्णा शांति प्रोडक्शन ने अपनी पहली फिल्म इश्क पश्मीना की घोषणा कर दी है। भाविन भानुशाली को फिल्मों और टीवी शो जैसे दे दे प्यार दे, वेलपंती आदि के लिए जाना जाता है।
मालती का कहना है कि वह 'इश्क पश्मीना' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। भाविन के साथ काम करने का यह अनूठा अनुभव रहा। इश्क पश्मीना एक भावपूर्ण, काव्यात्मक और असामान्य प्रेम कहानी का चित्रण करेगी जो दर्शकों के दिलों को छूने के लिए बाध्य है। भाविन और मालती के अलावा, फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री जरीना वहाब, बृजेंद्र काला, कायनात अरोड़ा, गौरिका मिश्रा, विजय मिश्रा, सुनील यश चौरसिया और विक्रम जैसे सितारे शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन अरविंद पांडे ने किया है जो इश्क पश्मीना से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं।
--------------------------------
पत्रकारों को बताये इंडिया डाटा पोर्टल के लाभ
आगरा। इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी (बीआईपीपी) ने शनिवार को ताज प्रेस क्लब के सहयोग से इंडिया डाटा पोर्टल (आईडीपी) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल भावना क्लार्क्स इन में किया।
कार्यशाला में मीडियाकर्मियों के समक्ष आईएसबी की सीनियर कंसल्टेंट दीप्ती सोनी ने इंडिया डाटा पोर्टल डोंट कॉम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खबरों के लिए महज एक क्लिक पर विज़ुअल अथवा ग्राफिक्स में आंकड़ों का इस्तेमाल कर किस प्रकार इन्हें तैयार किया जा सकता है। आईएसबी के कंसल्टेंट उपेंद्र सिंह ने बताया कि इंडिया डाटा पोर्टल की देश भर में ऐसी लगभग 121 कार्यशालाएं आयोजित की जा चुकी हैं।
कार्यशाला में पांच पत्रकारों बचन सिंह सिकरवार, मधुमोद रायजादा, शिवकुमार भार्गव, देवेंद्र पालीवाल और सुनयन शर्मा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने उपेंद्र सिंह व दीप्ति सोनी को स्मृति चिन्ह भेंट किये। प्रारंभ में अनिल शर्मा, उपेन्द्र सिंह, दीप्ति सोनी, राजीव सक्सैना, केएम इंस्टीट्यूट में पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. गिरजाशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत संजय तिवारी, हेमेंद्र चतुर्वेदी, बृजेश शर्मा, आदर्श नन्दन गुप्त, केपी सिंह आदि ने किया। संचालन अमीर अहमद ने किया।
Post a Comment
0 Comments