टोरंट पावर ने अतिव्यस्त बाजार में बीच सड़क पर गाड़े खम्भे

व्यापारियों का ऐलान, ट्रांसफार्मर लगाया तो बाजार बंद कर करेंगे विरोध
आगरा, 09 अप्रैल। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष रामकुमार गोयल व  महामंत्री संदीप गुप्ता ने एक संयुक्त बयान में विद्युत वितरण कम्पनी टोरंट पॉवर पर शहर के अति व्यस्त व्यापारिक क्षेत्र में बीच सड़क पर चार खम्भे गाड़ने का आरोप लगाया है। बयान के मुताबिक इन खम्भों पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने की तैयारी की जा रही है।
संयुक्त बयान में कहा गया है कि मनःकामेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार से दरेसी की ओर जाने वाले मार्ग पर सत्यनारायण मार्केट के सामने बीच सड़क पर चार खम्भे लगा दिये गये हैं। यहां रोजाना हजारों भोले बाबा के भक्त दर्शन करने आते हैं, साथ ही शहर का सबसे बड़ा बिजनेस सेंटर है। चाहें कॉस्मेटिक, मेकअप का सामान हो या हौजरी व पूजा संबंधित सामग्री, रोजाना हजारों लोग खरीददारी करने आते हैं। ऐसे घने बाजार में जहां एक-दूसरे से सटे बिना निकलना मुश्किल है, उस जगह दुर्घटना को निमंत्रण देने का कार्य टोरंट पावर द्वारा किया जा रहा है। 
बयान में कहा गया है कि इस सड़क पर सैकड़ों स्कूटर मोटरसाइकिलें पार्क होती हैं। रोज सैकड़ों रिक्शों से माल का आवागमन होता है। लुहार गली में एकबार भयंकर अग्निकांड भी हो चुका है, जिसमें 28 दुकानें जलकर राख हो गई थीं। एक बार सत्यनारायण मार्केट में भी भयंकर आग लग चुकी है, अब इसके ठीक सामने यह ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। अगर कोई दुर्घटना घटती है तो इसका कौन जिम्मेदार होगा।
लुहार गली व्यापार समिति की बैठक हुई। इसमें समिति के अध्यक्ष राम कुमार गोयल और महामंत्री संदीप गुप्ता, मनोज गोयल, अनुज गुप्ता, राकेश बंसल, निर्मल जैन आदि ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां ट्रांसफार्मर लगाया तो हम बाजार बंद करके इसका विरोध करेंगे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

1 Comments

  1. रावत पारा में खोया गली और तिवारी गली के बाहर भी मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर ट्रांसफॉर्मर रख दिये है,दिन भर सड़क पर जाम की स्थितियां निर्मित रहती हैसारि सड़को पर हर 15 फुट पर सेकड़ो बॉक्सेस लगा कर अवरोध खड़े कर दिए है।इसोर भी लिखे।

    ReplyDelete