आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी सीट पर 98.06 प्रतिशत मतदान, मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच

आगरा, 09 अप्रैल। आगरा-फिरोजाबाद स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य चुनावों के लिए आज हुए मतदान में 98.06 प्रतिशत वोट डाले गए। दोनों जिलों में 25 पोलिंग बूथ पर हुए मतदान में 3922 मतदाताओं में से 3846 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिका में कैद हो गई। मतगणना 12 अप्रैल को यहां मंडी समिति में होगी।
आगरा-फिरोजाबाद सीट से एमएलसी चुनाव में राजनीतिक दलों से पांच प्रत्याशी खड़े हुए हैं। इसके अलावा तीन अन्य निर्दलीय भी चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे कड़ा मुकाबला भाजपा के विजय शिवहरे और सपा के दिलीप यादव के बीच माना जा रहा है।
एमएलसी चुनाव में मैदान में उतरे प्रत्याशियों के समर्थन में जनप्रतिनिधि मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचे। अलग-अलग ब्लॉकों में बनाए गए मतदान पोलिंग बूथों पर जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद, विधान परिषद सदस्यों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए मतदान किया। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्ध सैनिक बल एवं पुलिस बल को तैनात किया गया था। शांतिपूर्ण तरीके से एमएलसी चुनाव सम्पन्न कराया गया।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments