तांत्रिक ने की किशोरी से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो बनाया और लाखों रुपये ठग लिए, मुकदमे में गंभीर आरोप
आगरा, 01 जनवरी। थाना जगदीशपुरा में एक व्यक्ति ने कथित तांत्रिक और उसके साथियों पर अंधविश्वास का फायदा उठाकर किशोरी से छेड़छाड़, अश्लील वीडियो बनाने और लाखों रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया है।
खबरों के अनुसार, मुकदमा दर्ज कराने वाला व्यक्ति थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। उसके द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि विगत 20 दिसंबर को कथित तांत्रिक संतोषी उर्फ भैरों बाबा ने एक बुजुर्ग को अमरपुरा स्थित भैरों मंदिर बुलाया। वहां तांत्रिक ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर परिवार को यह कहकर दहशत में डाल दिया कि किशोरी गर्भवती है और उस पर किसी अनिष्ट का साया है। इसी डर और अंधविश्वास का फायदा उठाकर तांत्रिक ने परिवार को अपने प्रभाव में ले लिया।
आरोप है कि तांत्रिक किशोरी को मंदिर परिसर के एक कमरे में ले गया। जब किशोरी ने विरोध किया तो उसे बदनाम करने की धमकी दी गई और उसके साथ अश्लील हरकतें की गईं।
परिजनों का यह भी कहना है कि तांत्रिक ने इस दौरान वीडियो बना लिया, ताकि भविष्य में डराकर वसूली की जा सके। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें करीब दो दिन तक मंदिर परिसर में ही रोके रखा गया और किसी अनहोनी का डर दिखाकर लगभग तीन लाख रुपये ऐंठ लिए गए। जब बाद में परिवार ने पैसे और वीडियो वापस करने की बात कही तो एक अन्य व्यक्ति, जो खुद को दरोगा बताता है, फोन पर गाली-गलौज करने लगा। उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित की तहरीर पर थाना जगदीशपुरा पुलिस ने कथित तांत्रिक संतोषी उर्फ भैरों बाबा, उसकी महिला साथी और धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments