Agra News: खबरें आगरा की...
भारत माता घायल है, पहले उपचार जरूरी है
आगरा, 06 जनवरी। नववर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को ताज प्रेस क्लब में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। वीर रस की ओजपूर्ण रचनाओं, श्रृंगार रस की कोमल भावनाओं और हास्य-व्यंग्य की चुटीली बातों से सजा यह कार्यक्रम श्रोताओं को भाव विभोर कर गया।
कवि सचिन दीक्षित ने वीर रस से ओतप्रोत पंक्तियां पढ़ी- “भारत माता घायल है, पहले उपचार जरूरी है, इस मिट्टी में हम जन्मे हैं, इसको शीश झुकाते हैं।” भरतदीप माथुर ने अभिव्यक्ति दी - “तुम्हारी याद के साए हैं शायद, इधर रास्ता भटक आए हैं शायद।” पवन आगरी, डॉ. मुक्ता सिकरवार, डॉ. राजकुमार रंजन, डॉ. त्रिमोहन तरल और सुशील सरित ने भी अपनी रचनाएं पढ़ीं। संचालन अमीर अहमद ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष रावत, अशोक अग्निहोत्री, बचन सिंह सिकरवार, ओम ठाकुर, विनोद भारद्वाज, अनिल शर्मा, सुनयन शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्र ने की।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, विधायक धर्मपाल सिंह, डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास, एडिशनल डीसीपी आदित्य सिंह, एडीएम जुबेर बेग, एयरपोर्ट निदेशक विवेक कुमार शर्मा आदि शामिल रहे। इस अवसर क्लब के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
________________________________________
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के आगे भूमाफिया ने घुटने टेके
आगरा, 06 जनवरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि उनके संगठन की शक्ति ने एक भूमाफिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक भू माफिया द्वारा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के महानगर उपाध्यक्ष राजीव शर्मा के प्लॉट पर क़ब्ज़ा कर दीवार कराकर गेट चढ़ा दिया गया था। एक दिन प्लॉट स्वामी प्लॉट पर गए तो वहाँ की स्थिति देखकर होश उड़ गए। उन्होंने संगठन में यह सूचना दी। इस पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की टीम सक्रिय हो गई और भूमाफिया को प्लॉट वापस सौंपने और कोई भी कानूनी कार्यवाही न करने की शर्त पर तैयार किया।
टीम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अनुज उपाध्याय, जिला प्रभारी संजय शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अन्नू दुबे, जिला कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, महानगर संयोजक दिनेश शर्मा आदि शामिल रहे। राजीव शर्मा ने टीम का फूल मालाओं एवं पटके आदि पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के महंत गोपी गुरु, संगठन के प्रदेश संयोजक डॉ दीपेश उपाध्याय, प्रदेश संयोजक गजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ हाइड्रोपोनिक वर्टिकल फार्म
आगरा, 06 जनवरी। आगरा पब्लिक स्कूल की अरतौनी व विजय नगर शाखा में हाइड्रोपोनिक वर्टिकल फार्म का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आगरा पब्लिक ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन के चेयरमैन एम. सी. शर्मा ने कहा कि आज की पीढ़ी को पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों की भी जानकारी होनी चाहिए। सचिव अनिकेत शर्मा ने कहा कि "इस हाइड्रोपोनिक वर्टिकल फार्मिंग से बच्चे यह जान पाएंगे और बड़े भी की किस तरीके से जल में ही घुलनशील तत्वों को किस तरीके से पौधों की जड़े डायरेक्ट लेकर अच्छा उत्पादन कर सकती हैं। वाइस चेयरमैन अभिनव शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी नवाचार, अनुसंधान और हरित तकनीकों की ओर प्रेरित हों। निदेशक आंचल शर्मा ने तकनीक की सराहना की।
शैक्षिक प्रमुख अनुराधा शर्मा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में पूनम माहेश्वरी (प्रधानाचार्य) आगरा पब्लिक स्कूल 8-10 ओल्ड विजय नगर, देवेंद्र वर्मा (प्रधानाचार्य) आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी, अनीता कपूर, शीला बहल, संगीता चौधरी, रक्षित चोपड़ा, अंकित गोयल, राहुल दीप, शीबा हुसैन, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अमीन, आरपी सिंह, अनुराग, हर्ष उपस्थित रहे।
________________________________________
शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले
आगरा, 06 जनवरी। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल परिसर में चल रहे पंचम शैल विन अंतर्विद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को सेमीफाइनल मैच खेले गए।
नतीजे इस प्रकार रहे-
अंडर-13 सिंगल्स (बालिका)
वैष्णवी आचार्य (सचदेवा मिलेनियम स्कूल) ने चेष्टा (शिवालिक कैम्ब्रिज) और नव्या (सेंट पैट्रिक स्कूल) ने अन्वी (दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल) को हराया।
अंडर-13 सिंगल्स (बालक)
आर्यन (गायत्री पब्लिक स्कूल, वज़ीरपुरा) ने ओनिश खंडेलवाल (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल) और अक्षत (शिवालिक कैम्ब्रिज) ने विकास (सरस्वती विद्या मंदिर) को हराया।
अंडर-17 सिंगल्स (बालिका)
इशी (ताज इंटरनेशनल) ने अंशिता (सेंट थॉमस स्कूल) और जया (गायत्री पब्लिक स्कूल, वज़ीरपुरा) ने प्रियांशी (गायत्री पब्लिक स्कूल) को हराया।
अंडर-17 सिंगल्स (बालक)
अर्पित अग्रवाल (प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल) ने ऋषभ यादव (सरस्वती विद्या मंदिर) और हर्षज (गायत्री पब्लिक स्कूल, वज़ीरपुरा) ने तानिश (कर्नल ब्राइटलैंड) को हराया।
अंडर-17 मिक्स्ड डबल्स
आयुष/स्मिता (सेंट एंड्रयूज स्कूल, कमला नगर) ने अभिनव/आरती (कर्नल ब्राइटलैंड) और भविष्य/दिव्यांशी (दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल) ने अग्रिम/अंजलि (शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज) को पराजित किया।
________________________________________
चैंबर ने उद्योगों पर जिला पंचायत द्वारा लगाए गए लाइसेंस शुल्क को वापस लेने की मांग की
आगरा, 06 जनवरी। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष संजय गोयल ने जिला पंचायत क्षेत्र में मिल, फैक्ट्री एवं कारखानों हेतु ₹1,00,000 तक प्रस्तावित लाइसेंस शुल्क को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, पंचायत राज मंत्री, प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि जिला पंचायत क्षेत्र में मिल, फैक्ट्री एवं कारखानों के लिए ₹1,00,000 तक लाइसेंस शुल्क लगाए जाने से जिले के उद्योग एवं व्यापार पर अनावश्यक भार बढ़ जायेगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा ताज संरक्षित क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद 1995 से आगरा औद्योगिक क्षेत्र में बुरी तरह पिछड़ चुका है। ऐसी स्थिति में जिला पंचायत क्षेत्र में इतना अधिक प्रस्तावित लाइसेंस शुल्क लगाए जाने से अनेक उद्योग बंद होने की कगार पर पहुँच जाएंगे।
________________________________________
कोलकाता के रमेश कुमार जुनेजा चर्म निर्यात परिषद के अध्यक्ष बने
आगरा, 06 जनवरी। कोलकाता निवासी रमेश कुमार जुनेजा को चर्म निर्यात परिषद (सीएलई) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वे अभी तक परिषद के उपाध्यक्ष थे।
मंगलवार को चेन्नई में आयोजित 184वीं कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन की बैठक (हाइब्रिड मोड) में उन्होंने चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया। जुनेजा की कंपनियों में लेदर (जेसी ग्रुप), लेदर एक्सेसरीज़, केमिकल्स (इंडोटन केमिकल्स) तथा रियल एस्टेट (जुनेजा इंफ्रास्ट्रक्चर) प्रमुख हैं। उनका लेदर उद्योग से जुड़ाव चार दशकों से अधिक का है। जुनेजा पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से सीएलई के बोर्ड सदस्य हैं और वर्ष 2014 से ईस्टर्न रीजन के रीजनल चेयरमैन के रूप में सेवाएं देते रहे हैं। वे अप्रैल 2024 से उपाध्यक्ष भी रहे। गौरतलब है कि सीएलई का कार्यालय आगरा में भी है और उसके प्रभारी के रूप में उपनिदेशक आर के शुक्ला कार्यरत हैं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments