अजब: जूता व्यापारी ने लिखाई 22 लाख रुपये चोरी की रपट, पुलिस ने बरामद कर लिए 97 लाख
आगरा, 07 जनवरी। शहर के चोरी के खुलासे का अजब मामला सामने आया है। एक जूता व्यापारी ने अपने कार्यालय से 22 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत की, पुलिस ने तफ्तीश करते हुए चोर को पकड़ा तो उसके पास से 97 लाख रुपये बरामद हुए। इस राशि को देखकर न केवल पुलिस बल्कि राजस्व से जुड़े अन्य विभागों के कान खड़े हो गए हैं।
खबरों के मुताबिक, थाना मदन मोहन गेट के अंतर्गत मोती कटरा क्षेत्र में एक जूता कारोबारी हरीश वंजानी के कार्यालय पर सोमवार की रात चोरी हुई। बाहर गेट का ताला टूटा था और अंदर लाकर को चाभी से खोला गया। उन्होंने मामले में 22 लाख रुपये चोरी होना बताया। जब पुलिस ने जांच की तो कारोबारी के यहां काम करने वाला ही चोर निकला। उसके पास से 97 लाख रुपये बरामद हुए।
तनिष्क ग्रीन अपार्टमेंट, ओल्ड विजय नगर कॉलोनी के रहने वाले जूता कारोबारी हरीश कुमार वंजानी की मोती कटरा में हरमीरा फुट केयर के नाम से फर्म है।
जूता कारोबारी हरीश कुमार वंजानी ने छह जनवरी को थाना एमएम गेट में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें उन्होंने बताया कि पांच जनवरी की रात नौ बजे फर्म को बंद कर अपने घर आ गए थे। छह जनवरी को सुबह 8.48 बजे चौकीदार का फोन आया। उसने बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं, वे दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंचने के बाद उन्होंने गल्ले की दराज चेक की, एक दराज अंदर थी और एक बाहर थी। दराज से करीब 20 से 22 लाख रुपये चोरी होने पर थाना एमएम गेट में मुकदमा दर्ज किया गया।
वंजानी ने पुलिस को बताया कि जिस गल्ले की दराज से 22 लाख रुपये चोरी हुए उसका लॉक बंद था। डुप्लीकेट चाबी से दराज खोलकर चोरी की गई। पुलिस ने दुकान में काम करने वालों की छानबीन की। पुलिस को कार्यालय में काम करने वाले एक कर्मचारी पर शक हुआ, उससे पूछताछ के बाद पुलिस उसके घर पहुंच गई। उसके घर से पुलिस ने 97 लाख रुपये कैश बरामद किया। पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द पूरे मामले का खुलासा करेगी।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments