सुबह दस बजे से खुलेंगे कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय

आगरा, 19 दिसम्बर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ के अनुसार, जनपद में चल रही शीतलहर एवं घने कोहरे के कारण कक्षा- एक से आठ तक के समस्त विद्यालयों का संचालन शनिवार 20 दिसंबर से अगले आदेशों तक प्रातः 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार, बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह आदेश जनपद के कक्षा-01 से 08 तक के समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएससी सहित अन्य समस्त बोर्ड के विद्यालयों पर सामान रूप से लागू होगा।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments