Agra News: खबरें आगरा की....
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी समारोह मनाया गया
आगरा, 19 दिसम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का शताब्दी समारोह शुक्रवार को पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य सभा भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरी और भाकपा उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप ने उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह का शुभारंभ दिलीप रघुवंशी के निर्देशन में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के जनगीतों से हुआ। नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी द्वारा रचित “लाल किरण धरती पर उतरी अब वो पूर्ण प्रकाश है” और “लेनिन तुम्हें सलाम” गीतों ने सभागार में उत्साह भर दिया। परमानंद शर्मा के संगीत निर्देशन में मुक्ति किंकर, असलम खान ने गीतों की प्रस्तुति दी साथ ही भगवान स्वरूप योगेन्द्र ने अलीगढ़ के खेम सिंह नागर का गीत प्रस्तुत किया।
अध्यक्षता करते हुए कामरेड हरिविलास दीक्षित ने कहा भाकपा के 100वें वर्ष में कम्युनिस्ट पार्टी आगरा के 15 साथियों ने अपने समर्पण,प्रतिबद्धता,सक्रियता और लगन से पार्टी को मजबूती प्रदान की।
इस मौके पर विद्यासागर गिरी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई गति दी और हमेशा मानवता के निर्माण में विश्वास रखा है। लखनऊ के अरविंद राज स्वरूप ने भी अपने विचार साझा किए। डॉ. जे. एन. टंडन ने दिवंगत कम्युनिस्ट नेताओं को याद किया। ओम प्रकाश प्रधान,सरला जैन, एन एस श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद, रमेश कटारा, दिलीप रघुवंशी, राजवीर सिंह चौहान, जगदीश प्रसाद,जे एस धाकरे, कमला धाकरे, विद्यासागर गिरी, अरविन्दराज स्वरूप का माला पहनाकर स्वागत किया गया। संचालन सचिव पूरन सिंह ने किया और नीरज मिश्रा ने धन्यवाद प्रेषित किया। __________________________________________
डॉ. गिरीश गुप्ता का अभिनन्दन किया
आगरा, 19 दिसम्बर। ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ पेशनर्स एवं पेन्शनर्स एशोसियेशन ऑफ रेलवे ने विगत दिवस पेंशनर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रैस्पेक्ट ऐज इण्टरनेशनल के सह संस्थापक डॉ. गिरीश गुप्ता का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में पांच बुजुर्ग पेंशनरों का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार चतुर्वेदी, महासचिव आर. के. दीक्षित एवं अन्य सज्जनों ने मंच पर स्वागत किया। अशोक शर्मा ने गिरीश गुप्ता का परिचय दिया और सतीश गौड मण्डल सचिव ने उनकी हाल की जापान और मॉरिशस की यात्रा का विवरण दिया। विशिष्ट अतिथि डा. शशि तिवारी ने कविता पाठ किया।
__________________________________________
टोरेंट पावर की “आगराथॉन” में दौड़े हर आयु वर्ग के धावक
आगरा, 19 दिसंबर। टोरेंट पावर ने अपने वार्षिक खेल महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार की सुबह “आगराथॉन” नामक मैराथन का आयोजन किया।
फतेहाबाद रोड स्थित जेपी गार्डन में आयोजित इस मिनी मैराथन में विभिन्न आयु वर्ग के कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी की। आगराथॉन के माध्यम से कर्मचारियों के बीच आपसी सहयोग, टीम भावना और सौहार्द को बढ़ावा मिला, जिससे कार्यस्थल का माहौल और अधिक सकारात्मक हुआ। यह कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है कि कंपनियों द्वारा किए गए वेलनेस प्रयास स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ कर्मचारियों के मनोबल और उत्पादकता को भी बढ़ाते हैं।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments