कमलानगर में पांच भवन सील, आवास विकास परिषद की बड़ी कार्रवाई
आगरा, 17 दिसंबर। शहर की पॉश कॉलोनी कमला नगर में आवास एवं विकास परिषद ने बुधवार को अवैध व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने नियमों का उल्लंघन करने वाले पाँच भवनों को सील कर दिया। इन भवनों का नक्शा आवासीय स्वीकृत था, लेकिन इनका उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद सुधार न होने पर परिषद ने सख्त कदम उठाया।
कार्रवाई के तहत A-95 – मनीष अग्रवाल, A-764 – ममता रानी, A-796 – राम प्रसाद भारती, F-320 – सुरेश चंद्र अग्रवाल, G-391 – रश्मि गुप्ता के भवनों पर लगा सील लगाई गई।
प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जी.एम. ख़ान ने मीडिया को बताया कि अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर अधिशासी अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जाँच में पाया गया कि संबंधित भवनों में आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराए गए थे, किंतु उनका उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।
सभी आवंटियों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी कर स्पष्ट रूप से सूचित किया गया था कि वे अपने मकानों में किए गए अनियमित निर्माण को तत्काल स्वयं ध्वस्त कर दें अथवा परिषद कार्यालय में नियमानुसार कंपाउंडिंग (शमन) की कार्रवाई करवा लें। इसके बावजूद संबंधित आवंटियों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जिसके फलस्वरूप परिषद को अंततः सीलिंग की कार्रवाई करनी पड़ी। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
अभियान में प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जी.एम. ख़ान के साथ सहायक अभियंता योगेश, अवर अभियंता प्रशांत तथा स्थानीय पुलिस बल भी शामिल रहा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments