ईदगाह पुलिस चौकी से बीस कदम दूरी पर सूचना विभाग की गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी
आगरा, 17 दिसंबर। जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा ने अवगत कराया कि कार्यालय, उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के विभागीय वाहन संख्या--यूपी.-32-बी.जी.-3844 में में 14 दिसंबर की रात्रि को चोरी की घटना घटी। इस दौरान वाहन के दोनों साइड के पैरदान एवं पंखे चोरी कर लिए गए तथा वाहन के ऊपर लगी रैगजीन फाड़ दी गई। अगले ही दिन 15 दिसंबर की रात्रि को भी वाहन का शीशा तोड़कर बैटरी, चार्जिंग सिस्टम, टॉवल, रीडिंग बुक आदि सामान चोरी कर लिया गया।
यह घटना ईदगाह पुलिस चौकी से मात्र 20 कदम की दूरी पर घटी। घटना की सूचना को चौकी प्रभारी, पुरानी ईदगाह कालोनी तथा थाना रकाबगंज में दे दी गई, किंतु अभी तक कुछ पता नहीं लगा पाई है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments