केशो मेहरा ने रक्षामंत्री के समक्ष रखीं सदर बाजार और छावनी क्षेत्र की समस्याएं

आगरा, 21 दिसम्बर। छावनी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री (संगठन) एवं पूर्व विधायक केशो मेहरा के नेतृत्व में मिला। 
प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छावनी क्षेत्र की अनेक गम्भीर समस्याओं से अवगत कराया। केशो मेहरा ने कहा कि चाट गली, सदर बाजार, आगरा वर्षों से अत्यन्त प्रसिद्ध है, यहाँ आगरा के ही नहीं, वरन् देश-विदेश से लोग चाट खाने के लिए आते हैं। छावनी बोर्ड के कुछ कर्मचारी कुछ समय पूर्व चाट गली में पहुँचे, सौन्दर्यीकरण के नाम पर उनके काउण्टर हटाते हुए यह कहा कि तीन-चार दिन में काउण्टर लगा लेना, लेकिन चालीस दिन से अधिक समय के बाद भी दुकानदारों को काउण्टर नहीं लगाने दिए जा रहे हैं। 
केशो मेहरा ने रक्षा मंत्री से कहा कि आजीविका कमाना संविधान के अन्तर्गत मौलिक अधिकार है, चाट गली के दुकानदारों को काउण्टर न लगाने देने से उनके परिवार आर्थिक तंगी एवं भुखमरी के कगार पर आ गए हैं, इसलिए छावनी बोर्ड के अधिकारियों को तुरन्त काउण्टर लगाने के निर्देश दिए जाएं। आगरा छावनी के विधायक डा जीएस धर्मेश ने सीईओ छावनी परिषद दीपक मोहन से कहा है कि दुकानदारों को पुनः काउण्टर लगाने दिए जाएं।
सदर बाजार स्थित सेल्फ फाइनेन्स स्कीम के अन्तर्गत शॉपिंग आर्केड की दुकानों के सम्बन्ध में ध्यान आकर्षित करते हुए केशो मेहरा ने कहा कि रक्षा मंत्री के निर्देश के कारण इन दुकानों की ई-नीलामी रुक गई, छावनी परिषद के अधिनियम एवं नियमावली में आवश्यक संशोधन कर इस समस्या को स्थायी रूप से हल किया जाए, प्रत्येक तीस वर्ष बाद इन दुकानों की लीज का स्वतः नवीनीकरण लीज राशि में निर्धारित प्रतिशत की वृद्धि करके कर दिया जाए।  
केशो मेहरा ने छावनी परिषद के वार्ड संख्या 2 शहजादी मण्डी की मतदाता सूची में बंगला नम्बर 45 एवं 46 में अवैध रूप से रह रहे विदेशी मतदाताओं की जाँच कराकर नाम हटवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देने हेतु अनुरोध भी किया। इसके अलावा जीएलआर सर्वे में वर्षों से म्युटेशन नहीं हो रहे हैं, जिससे छावनी परिषद क्षेत्र में जिन्होंने संपत्ति खरीदी है, उनमें बहुत बेचैनी है, यद्यपि अधिनियम एवं नियमावली में स्पष्ट निर्देश हैं कि निर्धारित अवधि में म्युटेशन किए जाने का प्रावधान है, लेकिन इनका पालन नहीं हो रहा है। 
प्रतिनिधिमंडल में केशो मेहरा के अतिरिक्त छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य राजेश गोयल, सजल बंसल, यदुराज गोयल, अनमोल गोयल उपस्थित रहे। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments